लखनऊ: खेलते समय चार बच्चों पर गिरी अंसल के मकान की छत, दो की हालत गंभीर

अंसल के मकान
गिरा मकान व मौके पर जमा लोग।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। आशियाना इलाके में स्थित रिक्‍शा कॉलोनी में शनिवार दोपहर अंसल के बनाए एक क्वार्टर की छत गिरने से चार बच्‍चे घायल हो गए। हादसे के समय चारों खेल रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आशियाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने राहत व बचाव कार्य करते हुए बच्‍चों को मलबे से बाहर निकालकर लोकबंधु अस्‍पताल पहुंचाया। जहां दो की हालत गंभीर होने पर उन्‍हें ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है।

घटना के बाद कॉलोनी के लोगों ने अंसल पर घटिया निर्माण करने का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, हालांकि रात तक इस मामले में कोई मुकदमा नहीं लिखा गया था।

पुलिस उपायुक्‍त पूर्वी प्राची सिंह ने बताया कि पुलिस को करीब एक बजे दोपहर घटना की सूचना मिली थी। चारों बच्‍चों को मलबे से निकालकर लोकबंधु अस्‍पताल भिजवा दिया गया है। मौके पर शांति-व्‍यवस्‍था ठीक है, मलबे को साफ कराया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार आशियाना क्षेत्र में शहीद पथ के किनारे अंसल आंगन के नाम से अंसल ने रिक्शा कालोनी बनाई है। यहां एक खाली पड़े क्वार्टर में दोपहर करीब एक बजे 13 वर्षीय गोकुल रावत, 10 वर्षीय अनिल, 11 वर्षीय मनी व गोकुल 22 खेल रहे थे। एकाएक क्वार्टर की छत और दीवार ढह गई। हादसे में चारों लोग मलबे में दब गए। चीख-पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़े।

मलबा हटाने लगें और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर आशियाना अजय प्रकाश मिश्रा, फायर अफसर आलमबाग टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और फायर टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। जेसीबी मंगवाई गई। स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे, गोकुल, अनिल, मनी और शुभम को निकाल कर लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अनिल व एक अन्‍य मासूम की हालत को गंभीर बताते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जबकि दो बच्‍चों का इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में मूसलाधार बारिश ने मचाया कोहराम, दीवार गिरने से तीन मासूम समेत झोपड़ी में सो रहे नौ लोगों की दर्दनाक मौत, दो भर्ती

घटना से कॉलोनी के लोगों में रोष है। कॉलोनी वासियों का कहना था कि अंसल ने निर्माण में घटिया समाग्री इस्‍तेमाल की थी। आए दिन मकानों से प्‍लास्‍टर गिरता रहता है, कुछ ही साल अधिकतर क्‍वार्टर जर्जर हो चुके हैं। घटिया निर्माण समाग्री की ही वजह से आज यह हादसा हुआ है।

इंस्‍पेक्‍टर आशियाना ने बताया कि दो बच्‍चों की हालत अब ठीक है, जबकि दो अन्‍य को ज्‍यादा चोट लगीं थी जिनका ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। जिस मकान के गिरने से घटना हुई वह खाली था, अंसल ने इस पर अभी किसी को कब्‍जा नहीं दिया था। पुलिस अपने स्‍तर से जांच कर रही है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर मुकदमा किया जाएगा।