लखनऊ में मूसलाधार बारिश ने मचाया कोहराम, दीवार गिरने से तीन मासूम समेत झोपड़ी में सो रहे नौ लोगों की दर्दनाक मौत, दो भर्ती

बारिश से कोहराम
हादसे का शिकार हुए मासूम।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। गुरुवार से शुरू हुई तेज बारिश ने रात होने तक अपना असर लखनऊ में दिखाना शुरू कर दिया था। बीती रात कैंट के दिलकुशा इलाके में एक दीवार गिरने से नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे में जान गंवाने वालों में तीन मासूम व तीन महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं एक युवक की बिजली के पोल में उतरे करंट की चपेट में आने  से भी आज दोपहर मौत हुई है।

दीवार गिरने से हुए हादसे में झोपड़ी में सो रहे दो अन्‍य लोग भी बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिन्‍हें सिविल अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मजदूर वर्ग के लोग हैं। पुलिस शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही आगे की कार्रवाई में जुटी है। वहीं सीएम योगी ने इस हादसे पर अफसोस जताते हुए मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में भारी बारिश को लेकर DM ने जारी की एडवाइजरी, बहुत जरूरी काम हो तभी निकलें घर से बाहर, जर्जर इमारतों से रहें दूर

बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर परिवार के लोग दिलकुशा के आर्मी इलाके में क्‍वार्टर्स निर्माण के लिए झांसी जिले से लखनऊ आए थे। दो महीने पहले ही निर्माण काम पूरा हो गया था, लेकिन वहां काम करने वाले मजदूर दिलकुशा के इलाके में ही झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। रात में तेज बारिश से सेना के अधिकारियों की कॉलोनी के बाहर जलभराव हो गया और उसके बाद कॉलोनी की बनाई गयी दीवार मजदूरों की ही झोपड़ी पर ढ़ह गयी।

हादसे में घायल झांसी निवासी मजदूर राघवेंद्र ने बताया कि घटना रात करीब 12 बजे हुई थी। हादसे में घायल होकर बेहोश हुए एक आदमी को जब फोन आया तो उसने 108 नंबर पर फोन किया, जिसके बाद हम लोगों को अस्‍पताल लाया गया। जहां डॉक्‍टरों ने तीन मासूम, तीन महिला व तीन पुरुषों को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, जबकि दो युवा मजदूरों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है। जिनकी हालत खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़ें- बारिश ने बरपाया लखनऊ में कहर तो हाल जानने भोर में ही जलभराव के बीच सड़कों पर उतरीं कमिश्‍नर रोशन जैकब, जनता के लिए जारी किया हेल्‍पलाइन नंबर, अफसरों को दिए निर्देश

मौके पर पहुंचे नगर आयुक्‍त इंद्रजीत सिंह ने मीडिया को बताया कि अवैध ढंग से यहां रह रहे मजदूरों को कुछ समय पहले ही यहां से हटाया गया था, लेकिन वे दोबारा यहां आकर रहने लगे।

डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि हादसे के वक्‍त झोपड़ि‍यों में कुल 11 लोग मौजूद परिवार के थे, जिनमें से नौं की दु:खद मौत हो गई। दो लोग घायल हैं। डीएम ने बताया कि मारे गए लोगों में तीन की उम्र 18 साल से कम है।

खंभे में करंट उतरने से युवक की मौत

वहीं आज दोपहर जलभराव के बीच इस्‍माइलगंज में बिजली के खंभे में करंट आने से युवक की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि फिरोज अहमद नामक युवक घर का सामान लेकर लौट रहा था, तभी वह करंट की चपेट में आ गया। लोगों ने किसी तरह लोगों ने बचाकर उसे अस्‍पताल पहुंचा, हालांकि तब तक फिरोज की सांसे थम चुकी थी। जवान बेटे के मौत की जानकारी लगते ही घर में कोहराम मच गया। वहीं स्‍थानीय लोगों का मानना है कि‍ बिजली विभाग के अफसर-कर्मियों की लापरवाही की वजह से फिरोज की मौत हुई है, उनपर हत्‍या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- भारी बारिश के चलते लखनऊ में इंटर तक के सभी स्‍कूल-कालेज बंद
बारिश से कोहराम
इसी दीवार के नीचे दफ्न हो गयीं नौ जिंदगिंया