PGI में निर्माणाधीन मैरेज हॉल की लिफ्ट गिरने से ठेकेदार समेत मजदूर की दर्दनाक मौत, एक भर्ती

मैरेज हॉल की लिफ्ट

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पीजीआइ इलाके में रविवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हो गया। निर्माणधीन मैरेज हॉल की सामान ले जाने वाली टेम्परेरी लिफ्ट गिरने से ठेकेदार व मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्‍य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी और स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त करा पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही परिजनों को इसकी सूचना दी। मौके पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होने की भी बात सामने आयी है।

बताया जा रहा आर्नेट बैंक्वेट हाल, सेक्टर 6ए वृंदावन योजना में निर्माणधीन बिल्डिंग हैं। जहां सामान ले जाने वाली लिफ्ट के फेल हो जाने के कारण लिफ्ट पर सवार तीन व्यक्ति लिफ्ट के साथ नीचे गिर गए। घायल अवस्था में वहां के कर्मचारियों द्वारा अपेक्स ट्रामा सेंटर पीजीआइ ले जाया गया। जहां ठेकेदार व एक मजदूर को डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि एक घायल को भर्ती किया गया है।

हादसे में जान गवाने वालों में योगेश मिश्रा (टाइल्स लगाने का ठेकेदार) पुत्र राम विशाल मिश्रा उम्र 42 वर्ष पता ग्राम खमरिया मिश्रा पोस्ट बभनान थाना छपिया जनपद गोंडा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जबकि दूसरा की पहचान भरत लाल पुत्र रामदेव उम्र 41 वर्ष, निवासी कुसमौरा, थाना निगोहा के रूप में हुई है। वहीं घायल हुए पप्पू पुत्र सुदर्शन महतो, उम्र लगभग 27 वर्ष, निवासी छपरा बिहार का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें- सरोजनीनगर में गिरी निर्माणाधीन फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट की छत, मजूदर की मौत, चार घायल

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया का लिफ्ट गिरने की तेज आवाज पर आसपास काम कर रहे मजदूर पहुंचे थे लेकिन तब तक ठेकेदार और मजदूर भरतलाल की मौत हो चुकी थी। लोगों ने पप्पू को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस और मालिक को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद मृतकों के परिजनों को सूचना दी और शव को मोर्चरी भेजवाया।

नहीं था सुरक्षा का इंतजाम

पुलिस के मुताबिक निर्माणाधीन होटल में मजदूरों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। न ही सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट व अन्य जरूरी उपकरण नहीं था। वहीं हादसे के शिकार मजदूरों व ठेकेदारों के लिए प्राथमिक उपचार का भी कोई इंतजाम नहीं था। वहीं ट्रॉली लिफ्ट के हादसे के शिकार होने पर बीच में सुरक्षित रोकने का कोई इंतजाम था। पुलिस के मुताबिक इस संबंध में निर्माण कराने वाले प्रमुख ठेकेदार, होटल मालिक से पूछताछ की जाएगी।

एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास ने मीडिया को बताया कि हादसा करीब एक बजे हुआ था। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए ट्रामा-2 में भर्ती कराया ह। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसा लिफ्ट की चेन टूटने के कारण हुआ। इस मामले में हर पहलु की जांच की जा रही है। होटल के मालिक से भी पूछताछ की जाएगी। अभी किसी के भी परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- OYO फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत