बंथरा में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी लग्जरी बसों में आग, मचा हड़कंप

लग्जरी बसों में लगी आग
बसों में लगी आग बुझाते फायर ब्रिगेड कर्मी। (फोटो आरयू)

आरयू संवाददाता, लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास खड़ी उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग (यूपी रोडेवेज) की तीन लग्जरी बसों में संदिग्‍ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन कर इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों के बाद आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार घटना बंथरा क्षेत्र में नेशनल हाईवे-25, कानपुर रोड की है। जहां दरोगा खेड़ा पेट्रोल पंप के पास यूपी रोडेवेज की खड़ी तीन लग्जरी बसों में अचानक आग लग गई। आग देखकर लोगो में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे, जिसके बाद राहगीरों ने बंथरा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़‍ियां और पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं, लेक‍ि‍न तब तक बसों में आग पूरी तरह से फैल चुकी थी, हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें- कृष्‍णानगर में खड़ी कार में लगी आग, हादसा होने से बचा

बताया जा रहा है कि लखनऊ में बंथरा स्थित अमौसी बस डिपो के पास खड़ी निजी ऑपरेटर की बस बीते छह महीने से खड़ी थी। अधिकारी बताते हैं कि बस खराब थी, वाराणसी से लखनऊ मरम्मत कराने आईं थी, इस बीच लॉकडाउन लग गया। मार्च में बस का अनुबंध भी खत्म हो गया। ऐसे में बस लखनऊ के बंथरा में निजी बस मालिक ने खड़ा किया था। इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि, जिस बस में आग लगी है उससे रोडवेज से कोई लेना-देना नहीं है। पूर्व में बस का अनुबंध वाराणसी डिपो से हुआ था, जो मार्च 2020 में खत्म हो गया।

वहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि फायर सर्विस सरोजनीनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि लखनऊ कानपुर हाईवे में खड़ी तीन बसों में से एक बस में आग लगी है। आग और न फैले इसके लिए सरोजनीनगर फायर स्टेशन ने तुरंत आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजकर आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: ओवरटेक करने के चक्‍कर में रोडवेज बसों में भीषण टक्‍कर, छह की मौत, दर्जनों घायल