कृष्‍णानगर में खड़ी कार में लगी आग, हादसा होने से बचा

कृष्‍णानगर
धू-धू कर कार से उठतीं आग की लपटें।

आरयू संवाददाता, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में रविवार को एक कार में अचानक आग लग गई। गनीमत ये रही कि कार में कोई सवार नहीं था। जिस समय कार में आग लगी वो खाली थी। जिसकी वजह से हादसा होते-होते बच गया। वहीं कार में लगी आग देख मौंके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे के कारण कुछ देर के लिए सड़क पर वाहनों का आवागमन ठप कर दिया गया था। कार में आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई।

कृष्णानगर थाना प्रभारी डीके उपध्याय के मुताबिक, अलीगंज निवासी पंकज खरे किसी काम से कृष्णानगर आये हुए थे और अपनी गाड़ी खड़ी कर चले गए। इसके थोड़ी देर बाद कार में शॉर्टसर्किट होने से आग लग गई, जिससे कार धू-धूकर जलने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें- वाराणसी: डीजल रेल कारखाने के प्रशासनिक भवन में लगी भीषण आग, दो जवान घायल

गौरतलब है कि परसो देर शाम अयोध्या हाईवे पर, चिनहट के मटियारी फ्लाईओवर पर, जुग्गौर ऋषि उद्यान कॉलोनी निवासी सुनील मोहन की चलती ईको स्पोर्ट्स कार में आग लग गई थी। इस दौरान रोड पर जाम की स्थिति भी पैदा हो गई थी, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दुरुस्त करवाया था।

वहीं शनिवार को भी शहीद पथ पर शाम को तेज रफ्तार फोर्ड फिगो कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई। गनीमत रही कि समय रहते सवार उतर गए थे। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया, हालांकि जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक आग लगने से कार राख हो गई।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: ओवरटेक करने के चक्‍कर में रोडवेज बसों में भीषण टक्‍कर, छह की मौत, दर्जनों घायल