जूते-चप्‍पल के गोदाम में लगी भीषण आग, FSO समेत दो झुलसे

गोदाम में लगी आग
आग बुझाते सुरक्षाकर्मी।

आरयू संवाददाता, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के डालीगंज मोहन मिकिन रोड अशफाकुल्लाह नगर स्थित मकान में बनें जूता-चप्पल गोदाम में सोमवार को एकाएक आग लग गई। जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों के बीच व्यवसायी अरशद सिद्दीकी की पत्नी, बच्चे समेत परिवार के करीब सात से आठ लोग फंस गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग में फंसे परिवार को कड़ी मशक्‍कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान फायर फाइटिंग के आरके यादव चोटिल हो गए, जबकि व्यवसायी के परिवार का युवक याकूब उर्फ भूरे बुरी तरह से झुलस गया।

जानकारी के अनुसार जूता-चप्पल व्यवसायी अरशद सिद्दीकी मोहन मिकिन रोड पर परिवार के साथ अपने तीन मंजिला मकान में रहते हैं। भूतल, प्रथम और दूसरे तल पर उन्होंने गोदाम बना रखा है। सोमवार सुबह गोदाम से धुंआ और आग की लपटें निकलती देख आस-पड़ोस के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें- चिनहट में अवैध प्‍लाईवुड फैक्‍ट्री में लगी भीषण आग, केमिकल ड्रम में हुए धमाके

लोगों ने पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। साथ ही इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड़ की टीम को इसकी सूचना दी। इस बीच आग पहले और दूसरे तल पर भी पहुंच गई। आग की लपटें और भीषण धुंए के बीच अरशद सिद्दीकी का परिवार फंस गया। एफएसओ टीम के साथ तीसरे तल पर जीने से पहुंचे और व्यवसायी की पत्नी समेत परिवार के सभी सदस्यों को निकाला।

वहीं आग की चपेट में आने से व्यवसायी के परिवार का याकूब झुलस गया। दमकल कर्मियों ने उसे भी निकाला कर इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

इस संबंध में एफएसओ ने बताया कि तीसरे तल पर पहुंचे पर नीचे देखा तो आग की लपटें बहुत विकराल हो उठीं थीं। तीसरे तल पर भी आग पहुंच गई। जिसके बाद मकान के छज्जे से परिवार के लोगों को पड़ोसी के छज्जे पर भेजा, जहां से परिवार के सभी सदस्यों को पड़ोसी के घर के रास्ते सुरक्षित निकाल लिया गया।

वहीं आग की तपिश से खिड़की और दरवाजों में लगे शीशे टूट गए। इस दौरान एफएसओ आरके यादव टीम के साथ फायर फाइटिंग कर रहे थे। शीशे फटने से सीएफओ के हाथ में चोट लग गई और वह झुलस भी गए। बाद में अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़ें- लखनऊ की आटा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मांगनी पड़ी एयरफोर्स से मदद