चिनहट में अवैध प्‍लाईवुड फैक्‍ट्री में लगी भीषण आग, केमिकल ड्रम में हुए धमाके

अवैध प्‍लाईवुड फैक्‍ट्री
फैक्ट्री से उठता धुंआ।

आरयू संवाददाता, चिनहट। राजधानी लखनऊ के चिनहट स्थित अवैध प्लाईवुड फैक्ट्री में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आने से फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रम में एक के बाद एक धमाके होने लगे। आग के बाद धमाकों की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों की मदद से करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रिहायशी इलाके में मेघालय प्लाईवुड फैक्ट्री से आज तड़के धुंआ और आग की लपटें निकलती देख पड़ोस में रहने वाली यूपी 112 की कर्मचारी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़े उन्होंने पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होते देख लोगों ने दमकल और पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें- बेसमेंट में बनें टेंट हाउस के अवैध गोदाम में आग लगने से दो मासूमों की दर्दनाक मौत, लखनऊ में फिर सामने आयी LDA की जानलेवा लापरवाही

कुछ ही देर में एफएसओ मदन कुमार ने टीम के साथ फायर फाइटिंग शुरू की। इस बीच आग के कारण फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रम तेज धमाके होने लगे। इसके बाद इंदिरानगर फायर स्टेशन, हजरतगंज से दमकल की गाड़ियां मंगाई गई। दमकल कर्मियों ने करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया।  हांलाकि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के रिहायशी इलाके में धड़ल्‍ले से चल रही प्लाई फैक्‍ट्री में लगी भीषण आग, तीन झुलसे

स्थानीय लोगों का कहना है कि एलडीए के भ्रष्‍ट इंजीनियर व कर्मियों की शह पर फैक्ट्री रिहायशी इलाके में बनी है। कई बार यहां हादसे हो चुके हैं। इस कारण फैक्ट्री को हटाने के लिए कई बार लोग हंगामा भी कर चुके हैं। लोगों ने आलाधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र दिया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों की मांग पर फैक्ट्री हटाने के लिए नोटिस भी जारी हुई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।