LLB के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा शोध के लिए KGMU के छात्रों को दान में दिया जाए शव

एलएलबी छात्र सुसाइड
प्राकन्न प्रांजल। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। चिनहट इलाके के यशोदा नगर में एलएलबी के 24 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची चिनहट पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्र ने अपनी मौत के बाद शव को केजीएमयू के छात्रों को शोध के लिए दान में देने की बात कही है। पुलिस लाश को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना की जांच में जुट गयी है।

इंस्‍पेक्‍टर चिनहट के मुताबिक मूल रूप से गाजीपुर जिले का निवासी प्राकन्‍न प्रांजल प्रजापति (24) फैजाबाद रोड स्थित बीबीडी कॉलेज में एलएलबी तृतीय वर्ष का छात्र था। प्राकन्‍न चिनहट के यशोदा नगर स्थित महानंद सिंह के मकान में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। बीती रात किसी समय प्राकन्‍न ने कमरे में गमछे के फंदे के सहारे पंखे से लटककर जान दे दी। शव फंदे से लटकता देख मकानमालिक ने बुधवार भोर में करीब तीन बजे इसकी जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची चिनहट पुलिस ने छात्र के घरवालों को घटना की जानकारी देने के साथ ही कमरे में छानबीन की तो एक डायरी के पेज पर पुलिस को सुसाइड नोट लिखा मिला। इंस्‍पेक्‍टर चिनहट के अनुसार बेहद संक्षिप्‍त सुसाइड नोट में प्राकन्‍न प्रांजल ने अपनी मौत के बाद शव को केजीएमयू के छात्रों को शोध के लिए दान में देने की बात लिखी थी। हालांकि उसने सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र नहीं किया था कि वह जान क्‍यों दे रहा है।

यह भी पढ़ें- कमरे में मिली पति-पत्‍नी की रक्‍तरंजित लाश, डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज, इन वजहों से हत्‍या-आत्‍महत्‍या व ऑनर किलिंग में उलझी पुलिस

वहीं मौके पर जुटे लोगों व छात्र के साथ पढ़ने वालों का अंदेशा था कि प्राकन्‍न ने प्रेम प्रसंग या फिर पढ़ाई के प्रेशर के चलते जान दी है। छात्र को जानने वालों का कहना था कि प्राकन्‍न का स्‍वभाव बहुत अच्‍छा। यहीं वजहें है कि वह अपनी मौत के बाद भी लोगों के काम आना चाहता था।

पहले भी कर चुका था जान देने की कोशिश

दूसरी ओर जवान बेटे की मौत की खबर मिलते ही आज तड़के रोते-कलपते लखनऊ पहुंचे पिता वशिष्‍ठ नारायण प्रजापति ने पुलिस को बताया कि प्राकन्‍न डिप्रेशन में चल रहा था। उसने पहले भी जान देने की कोशिश की थी, हालांकि समय रहते लोगों ने उसे बचा लिया था।

यह भी पढ़ें- नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, छह लाइन के सुसाइड नोट में लिखा सॉरी मैं कायर हूं