कचहरी में लखनऊ बार के संयुक्‍त सचिव पर दिनदहाड़े बम से हमला, चार घायल

लखनऊ बार

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ के वजीरगंज स्थित जिला सत्र न्यायालय में गुरुवार को उस समय दहशत फैल गयी। जब बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े कोर्ट में ही लखनऊ बार के संयुक्‍त सचिव संजीव लोधी पर बम से ताबड़तोड़ हमला किया गया।

वकील की ड्रेस पहन कर आए हमलावरों ने सिलसिलेवार तीन बम फेंके। जिसकी चपेट में आने से संजीव लोधी समेत चार लोग घायल हो गए। वहीं धमाकों के बाद कचहरी में भगदड़ मच गई। जिसका फायदा उठाकर हमलावर भी भागने में सफल रहें। दूसरी ओर कचहरी में हुई इस सनसनीखेज घटना की जानकारी लगते ही पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के होश उड़ गए। कुछ ही देर में स्‍थानीय पुलिस के साथ ही पुलिस के तमाम अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

साथी वकीलों ने पुलिस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही पुलिस प्रशासन पर वकीलों की सुरक्षा से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए रोष जताया। दूसरी ओर घायल संजीव लोधी ने महामंत्री जीतू यादव की शह पर हमला किए जाने का आरोप लगाते हुए वजीरगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

बताया जा रहा है कि अलीगंज के पुरनिया क्रासिंग निवासी संजीव लोधी अपरान्‍ह करीब 12 बजे साथी वकील ज्ञान प्रकाश गुप्ता, प्रमोद लोधी व एक अन्य के साथ अपने चेंबर के पास मौजूद थे। उसी बीच सुधीर यादव, आजम, एजाज और दिलीप सिंह वकीलों की ड्रेस में वहां आ धमके। असलहा लहराते हुए वह लोग संजीव लोधी की तरफ बढ़ने लगे। ज्ञान प्रकाश और प्रमोद लोधी ने हमलावरों को रोकने का प्रयास किया। इस पर आरोपितों ने वकीलों को निशाना बनाते हुए बम फेंका।

वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक हमले में संजीव लोधी, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, प्रमोद लोधी व एक अन्‍य अधिवक्‍ता घायल हुआ है। कहा ये भी जा रहा है कि पारिवारिक वाद के एक मामले में संजीव लोधी ने न्यायिक अधिकारी की शिकायत जिला न्यायाधीश से की थी।

आरोप है कि इस बात की जानकारी होने पर जीतू यादव न्यायिक अधिकारी का पक्ष लेने लगे। उन्होंने संजीव पर दबाव बनाने का भी प्रयास किया। असफल होने पर बुधवार रात संजीव के साथी ज्ञान प्रकाश गुप्ता के गोमतीनगर स्थित घर पहुंच कर विपक्षियों ने हंगामा किया। झगड़े की सूचना मिलने पर संयुक्त सचिव भी साथियों के साथ वहां पहुंच गए।

झड़प के बाद हुआ था समझौता 

अधिवक्ताओं के दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद बुधवार रात को समझौता हुआ था। संजीव के साथी श्यामजी का दावा है कि मध्यस्थता होने के बाद भी महामंत्री और उसके पक्ष के लोग नतीजा भुगतने की धमकी दे रहे थे। जिसके नतीजे में गुरुवार को संयुक्त सचिव पर हमला किया गया।

सामने आया सीसटीवी फुटेज

एडीसीपी विकास चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक संजीव लोधी की शिकायत पर बलवा, जानलेवा हमला करने और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में मुकदमा लिखा गया है। पीड़ित अधिवक्ता ने लखनऊ बार के महामंत्री जीतू यादव, अन्नू यादव, अजय यादव, दिलीप सिंह, आजम, एजाज और सुधीर यादव को आरोपित बताया है। साथ ही दस अन्य लोगों पर भी हमले में शामिल होने की बात संजीव लोधी ने कही है। एडीसीपी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। छानबीन के लिए डॉग स्कवाड और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया था। मौके से पुलिस ने दो जिंदा सुतली बम बरामद किए गए हैं।