सेंट मैरिज इंटर कॉलेज में एग्जाम देने आई छात्रा की संदिग्‍ध परिस्थिति में मौत, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी नहीं पता चली वजह

सेंट मैरिज इंटर कॉलेज

आरयू संवाददाता, लखनऊ। राजधानी के सदर स्थित सेंट मैरिज इंटर कॉलेज में प्री बोर्ड एग्जाम देने आई कक्षा दस की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा की मौत का पता चलते ही स्‍कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

स्कूल प्रशासन का कहना है की छात्रा एग्जाम देने क्लास पहुंची थी की बेहोश होकर गिर गई। जिसके बाद उसे तत्काल ग्लूकोस दिया गया था। छात्रा के होश में न आने पर उसके पिता लकड़ी मोहाल निवासी मोहम्मद अतीक और मां यास्मीन को फोन किया गया, लेकिन अभिभावकों ने फोन नहीं उठाया तो उसके रिश्तेदारों को फोन किया गया और वो छात्रा को ई रिक्शा से सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।

छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने स्‍कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया। हालांकि उन्‍होंने इस बारे में कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें- बंथरा में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी लग्जरी बसों में आग, मचा हड़कंप

घटना को लेकर स्कूल की प्रिंसिपल एस खाती और प्रबंधक राजेश मैसी अपनी-अपनी दलीलें दे रहे हैं। इनका कहना है कि छात्रा पहले भी कक्षा आठ और नौं में पढ़ाई के दौरान कई बार बेहोश हो चुकी थी। कई बार वह बिना खाना खाए ही स्कूल आ जाती थी, जिसके कारण उसको ऐसी दिक्कतें होती थी। इस बारे में स्कूल की ओर से परिजनों को कई बार भी कहा गया, लेकिन उनकी ओर से समस्या को लेकर गंभीरता दिखाई नहीं दी। वहीं, सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. एस सुंदरियाल ने बताया कि छात्रा ब्राट डेड पहुंची थी।

एसीपी कैंट अर्चना सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्‍टमॉर्टम कराया है, हालांकि पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ नहीं हो सकी है। आगे की कार्रवाई के लिए हार्ट और विसरा प्रिर्जव किया गया है। इनकी रिपोर्ट आने पर मौत का कारण साफ होने की उम्‍मीद है।

साथ ही अर्चना सिंह ने बताया कि छात्रा की तबियत आज सुबह से ही कुछ ठीक नहीं थी, इस वजह से वह बिना कुछ खाये हुए ही परीक्षा देने पहुंची थीं। परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है, पुलिस अपने स्‍तर से मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- कंट्रोल रूम कॉल कर सचिवालय कर्मी ने दी जान, सुसाइड नोट में महिला IPS अफसर को बताया मौत का जिम्‍मेदार, सेक्‍स रैकेट में फंसाने का भी लगाया आरोप