कार व कैश की डिमांड पूरी नहीं होने पर विवाहिता को छत से फेंका, मौत, शादी को दो साल भी नहीं हुए थे पूरे

कार व कैश
अर्शिया खान। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। ठाकुरगंज की सरदार कॉलोनी (बालागंज) में शुक्रवार को कार व कैश की डिमांड पूरी नहीं होने पर 28 वर्षीय विवाहिता को लालची पति ने छत से नीचे फेंक दिया। विवाहित के नीचे गिरते ही कॉलोनी में हड़कंप मच गया। लोगों ने ससुरालवालों की सहायता से मरणासन्‍ना अवस्‍था में विवाहिता को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही आरोपित पति से पूछताछ कर रही है। मायकेवालों ने ठाकुरगंज कोतवाली में कार्रवाई के लिए पति के खिलाफ तहरीर दी है। घटना का दुखद पहलू यह भी है कि युवती की शादी को अभी दो साल भी नहीं हुए थे। उसकी दो महीने की बेटी भी है।

विवाहिता के पिता वसीम खान ने मीडिया को बताया कि उन्‍होंने अपनी बेटी अर्शिया खान की शादी 25 नवंबर 2018 को सरदार कालोनी निवासी मोहम्मद लईक के बेटे मोहम्मद फैसल से की थी। शादी में उन्‍होंने अपनी हैसियत से ज्‍यादा बेटी को सामान व गहने आदि दिए थे, लेकिन शादी के कुछ ही दिनों के बाद से ही फैसल ने उनकी बेटी को परेशान करना शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़ें- कमरे में मिली पति-पत्‍नी की रक्‍तरंजित लाश, डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज, इन वजहों से हत्‍या-आत्‍महत्‍या व ऑनर किलिंग में उलझी पुलिस

फैसल कार व लाख रूपये के लिए अकसर बेटी की पिटाई भी करता था। कुछ समय पहले उन्‍होंने 25 हजार रूपये भी उसे दिए थे, लेकिन लॉकउाउन हो जाने के चलते आगे का इंतजाम नहीं कर सका था। करीब दो महीना पहले ही अर्शिया ने बेटी को भी जन्‍म दिया था

मौत के बाद भी पति ने नहीं दी जानकारी

वहीं पोस्‍टमॉर्टम हाउस पहुंचे अर्शिया के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बहन की मकान की चौथी मंजिल से फेंककर हत्‍या की गयी है। भाई के अनुसार अर्शिया की मौत हो जाने के बाद भी उन लोगों को फैसल ने जानकारी नहीं दी। बाद में फैसल के चाचा गुड्डू से घटना की जानकारी होने पर वह लोग ट्रॉमा सेंटर पहुंचे तो उन्‍हें अपनी बहन की लाश मिली।

फैसल बदलता रहा बात

अर्शिया के भाई के अनुसार फैसल ने ही उसकी बहन की चौथी मंजिल से नीचे फेंककर हत्‍या की है। पहले फैसल ने घटना की जानकारी ही उन लोगों को नहीं दी, बाद में अर्शिया की मौत का पता चला तो शुरूआत में उसने कहा कि अर्शिया उससे झगड़ा कर रही थी, एक थप्‍पड़ मारने पर वह छत से नीचे कूद गयी। वहीं बाद में फैसल दावा करने लगा कि अर्शिया की मौत सीढि़यों से नीचे गिरने के चलते हुई है।

यह भी पढ़ें- विवाहिता की गला रेतकर हत्‍या के बाद खेत में मिली लाश, छह माह पहले हुई थी शादी, पिता ने दहेज हत्‍या का लगाया आरोप

इंस्‍पेक्‍टर ठाकुरगंज ने बताया कि घटना के संबंध में तहरीर दी गयी है। पति से पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही। पीएम रिपोर्ट आने पर कई अन्‍य बातें भी स्‍पष्‍ट हो जाएंगी। जिनके आधार पर भी आगे की कार्रवाई की जाएगी।