लॉकडाउन के बीच तेलंगाना से झारखंड के लिए 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर रवाना हुई पहली स्‍पेशल ट्रेन

तेलंगाना से झारखंड
स्पेशल ट्रेन से अपने घर जाते लोग।

आरयू वेब टीम। कोरोना संक्रमण की वजह से देशभर में लगाए गए लॉकडाउन में अन्य राज्‍यों व शहरों में फंसे मजदूरों की घर वापसी अब शुरू हो गई है। शुक्रवार को तेलंगाना के लिंगमपल्ली में फंसे मजदूरों को लाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई है जो आज रात को झारखंड पहुंच जाएगी। लॉकडाउन के बीच तेलंगाना से झारखंड के लिए पहली स्पेशल ट्रेन चली। इस ट्रेन में 1200 प्रवासियों को रवाना किया गया।

आरपीएफ के डीजी अरुण कुमार ने बताया, “24 बोगियों वाली ये ट्रेन शुक्रवार सुबह चार बजकर 50 मिनट पर रवाना हुई।” उन्होंने बताया कि यह प्रवासियों के लिए अब तक चलने वाली पहली ट्रेन है। संयोग से शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस भी है।

झारखंड में ऐसे लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है जो काम के लिए मजदूरी करने देश के अलग-अलग हिस्सों में जाते हैं। अब जबकि लॉकडाउन में सभी फंसे हुए हैं तो ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से मजदूरों और छात्रों को लाने के लिए राज्य सरकारों को छूट दी गई है। एक मई को मजदूर दिवस के मौके पर तेलंगाना के लिंगमपेल्ली से तकरीबन 1200 मजदूरों को झारखंड की राजधानी रांची के हटिया रेलवे स्टेशन भेजा गया। एक स्पेशल ट्रेन इन मजदूरों को लेकर सुबह 4.50 बजे तेलंगाना से चल चुकी है जो रात 11 बजे हटिया रेलवे स्टेशन रांची पहुंचेगी।

सीएम सोरेन ने लोगों से की अपील

वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी मजदूरों और दूसरे अन्य फंसे हुए लोगों से अपील की है कि वो जहां भी हैं सुरक्षित और स्वस्थ रहें, राज्य सरकार उनतक पहुंचकर उन्हें वापस झारखंड लाएगी। साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर भी  कहा, “मजदूर दिवस पर सभी श्रमिक भाईयों-बहनों को इस झारखंडी भाई-बेटे का जोहार। मुझे मालूम है लॉकडाउन में आपको कष्ट झेलने पड़े हैं, हम आपकी शीघ्र सकुशल वापसी और बेहतरी के लिए कार्य कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें- पूरे देश में एक जैसे लॉकडाउन से करोड़ों किसानों, मजदूरों एवं कारोबारियों को झेलनी पड़ रही पीड़ा: राहुल

इस दौरा झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि “जहां भाजपा के विधायक अनशन का दिखावा कर रहे थें, वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों को वापस लाने हेतु लगातार पहल कर रहे थे। आज उसी का नतीजा है की तेलंगाना से मजदूरों को लेकर पहली ट्रेन झारखंड की ओर रवाना हुई।” दरअसल, भाजपा ने मंगलवार को ऐलान किया था कि झारखंड सरकार को नींद से जगाने के लिए वह अनशन करेगी।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: दूसरे राज्‍यों में फंसे मजदूर, छात्र व अन्‍य जा सकेंगे अपने घर, गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन