लॉकडाउन थ्री

आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस (कोविड-19) के खतरे को देखते हुए तीन मई तक चलने वाले लॉकडाउन को एक बार फिर मोदी सरकार ने बढ़ा दिया है। देश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए इस बार लॉकडाउन को 14 दिनों के लिए बढ़ाया गया है। लॉकडाउन थ्री की अवधि चार मई से शुरू होकर 17 मई तक चलेगी। पिछली दो बार की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह इस बार शुक्रवार की शाम केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की गयी है।

हालांकि, इस बार देश के शहरों को तीन जोन (रेड, ऑरेंज व ग्रीन) में बांटकर लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है। पिछली घो‍षणाओं के मुकाबले जनता को राहत पहुंचाने के लिए ग्रीन व रेड जोन वाले शहरों को लॉकडाउन में शर्तों के साथ छूट दी गयी है। सबसे कम प्रतिबंध ग्रीन जोन में आने वाले शहरों पर लगेगा, जबकि रेड जोन के शहर सबसे अधिक प्रभावित होंगे। तीन जोनों का निर्धारण सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को ध्‍यान में रखकर किया गया है।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के पहले दिन बोले PM मोदी,महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया, कोरोना के खिलाफ युद्ध में लगेंगे 21 दिन

आज ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से प्रभावित शहरों की सूची जारी की है। इसके मुताबिक देश भर के 130 जिले रेड जोन, 284 ऑरेंज जोन और 319 जिले ग्रीन जोन में शामिल किए गए हैं। लॉकडाउन के तीसरे चरण में रेड जोन में गतिविधियों की छूट नहीं होगी। हालांकि ऑरेंज और ग्रीन जोन में छूट रहेगी। गृह मंत्रालय द्वारा मंजूर विशेष कार्यों के लिए रेल और सड़क यातायात के साथ विमानों को भी इजाजत होगी।

गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार इलाकों के जोखिम यानी रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के आधार पर छूट होगी। ग्रीन जोन में वे जिले आएंगे जहां बीते 21 दिनों में कोई संक्रमित व्यक्ति न मिला हो। रेड जोन संक्रमित लोगों, डबलिंग रेट, टेस्टिंग की संख्या आदि पर निर्भर करेगा। जो जिले न रेड जोन में होंगे न ग्रीन जोन में, वे ऑरेंज जोन में आएंगे।

रेड जोन में सेवाएं बेहद सीमित रहेंगी, हालांकि ग्रीन और आरेंज जोन में केंटेनमेंट एरिया और उसके चारों ओर बफर जोन को छोड़कर बाकी क्षेत्रों में नाई की दुकान, शराब, सिगरेट, पान, गुटका और तंबाकू की दुकानों को खोलने की अनुमति मिलेगी।

इन गतिविधियों पर जारी रहेगी रोक

-सभी घरेलू और विदेशी उड़ानें, लेकिन मेडिकल सेवा, एयर एंबुलेंस और सुरक्षा बलों के लिए यह रोक नहीं रहेगी।

-सभी ट्रेनों पर रोक जारी रहेगी, लेकिन गृह मंत्रालय द्वारा स्वीकृत सुरक्षा उद्देश्यों के लिए ट्रेन चलाने की इजाजत होगी।

-सार्वजनिक परिवहन के लिए इंटर-स्टेट बस सेवा, मेट्रो रेल, इलाज कराने या गृह मंत्रालय द्वारा छूट के अलावा लोगों के एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर रोक।

-सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग व अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे, लेकिन ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग की अनुमति रहेगी।

यह भी पढ़ें- #COVID19: 24 घंटें में देश में सार्वधिक 73 की मौत, 1993 नए पॉजिटिव भी मिलें, संक्रमितों की कुल संख्‍या हुई 35 हजार 365, अब तक 1152 की गयी जान

-स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, सरकारी अधिकारियों, फंसे हुए पर्यटकों के रहने और क्वारेंटाइन के लिए चुने गए होटल-रेस्तरां के अलावा बाकी बंद रहेंगे।

-सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थियेटर, असेंबली हॉल और ऐसी अन्य जगहें बंद रहेंगी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में हैवानियत: बेटे के साथ मिल मां-बाप व मासूमों समेत घर के छह सदस्‍यों की बेरहमी से हत्‍याकर थाने पहुंचें दरिंदे ने बताई घटना की वजहें

-सभी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी। धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे।

बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और बच्चे घर से न निकलें

शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक गैर-जरूरी कार्यों के लिए लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी। इसके लिए स्थानीय प्रशासन आदेश जारी करेंगे। रेड, ऑरेंज और ग्रीन, तीनों जोन में 65 साल से अधिक के बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है। वे सिर्फ जरूरी काम या इलाज के लिए ही बाहर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- गमछे का मास्‍क लगा PM मोदी ने मुख्‍यमंत्रियों से की बात, योगी-केजरीवाल समेत इन राज्‍यों के CM ने दिया लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव

गृह मंत्रालय के अनुसार ऑरेंज जोन में व्यक्तियों और वाहनों के अंतर-जिला आवागमन को केवल कुछ गतिविधियों के लिए अनुमति दी जाएगी। चार पहिया वाहनों में ड्राइवर के अलावा अधिकतम दो यात्री बैठ सकेंगे। पहले चालक के अलावा एक ही यात्री बैठ सकता था।

उत्‍तर प्रदेश के सबसे ज्‍यादा 19 जिले हैं रेड जोन में

अधिकतर बड़े राज्यों में कोरोना वायरस के मामले कम नहीं हुए हैं। लिहाजा महाराष्ट्र के 14, दिल्ली के 11, तमिलनाडु के 12, उत्तर प्रदेश के 19, बंगाल के 10, गुजरात के 9, मध्य प्रदेश के 9, राजस्थान के 8 जिले रेड जोन में शामिल हैं।

चार सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की स्थिति

इस समय देश के चार महत्वपूर्ण राज्य यूपी, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभवित हैं। आइए जानते हैं इन प्रदेशों में कौन-कौन से जिले किस जोन के अंतर्गत हैं।

उत्तर प्रदेश-

19 रेड जोन: आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा, बरेली।

36 ऑरेंज जोन: गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बस्ती, बदायूं, संभल, औरैया, शामली, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालोन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंदा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई, कौशांबी।

20 ग्रीन जोन: बाराबंकी, खेड़ी, हाथरस, महाराजगंज, शाहजहांपुर, अंबेडकर नगर, बलिया, चंदोली, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशी नगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, अमेठी।

यह भी पढ़ें- PM मोदी का बड़ा ऐलान, “तीन मई तक लागू रहेगा लॉकडाउन, देशवासियों से सात बातों का ध्‍यान रखने को कहा”

महाराष्ट्र-

14 रेड जोन: मुंबई, पुणे, ठाणे, नासिक, पालघर, नागपुर, सोलापुर, यवतमाल, औरंगाबाद, सतारा, धुले, अकोला, जलगांव, मुंबई सब-अर्बन।

16 ऑरेंज जोन: रायगड़, अहमदनगर, अमरावती, बुलढ़ाणा, नंदूरबार, कोल्हापुर, हिंगोली, रत्नागिरी, जालना, नांदेड़, चंद्रपुर, परभनी, सांगली, लातूर, भंडारा, बीड।

6 ग्रीन जोन:ओस्मानाबाद, वाशिम, सिंधुदुर्ग, गोंदिया, गढ़चिरौली, वर्धा।

मध्य प्रदेश-

9 रेड जोन: इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, धार, बड़वानी, पूर्वी निमाड़, देवास, ग्वालियर।

19 ऑरेंज जोन: खरगोन, रायसेन, होशंगाबाद, रतलाम, आगर मालवा, मंदसौर, सागर, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अलीराजपुर, टीकमगढ़, शहडोल, श्योपुर, डिंडोरी, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, विदिशा, मुरैना।

24 ग्रीन जोन: रीवा, अशोकनगर, राजगढ़, शिवपुरी, अनूपपुर, बालाघाट, भिंड, छतरपुर, दमोह, दतिया, गुना, झाबुआ, कटनी, मंडिया, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, सतना, सीहोर, सिवनी, सीधी, उमरिया, सिंगरौली, निवाड़ी।

राजस्थान-

8 रेड जोन: जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, नागौर, बांसवाड़ा, झालावाड़।

19 ऑरेंज जोन: टोंक, जैसलमेर, दौसा, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, उदयपुर, धौलपुर, सीकर, अलवर, बीकानेर, चूरू, पाली, बाड़मेर, करौली, राजसमंद

6 ग्रीन जोन: बारां, बूंदी, गंगानगर, जालोर, सिरोही, प्रतापगढ़।

यह भी पढ़ें- #MannKiBaat: बोले PM मोदी, कोरोना से लड़ाई में हर नागरिक सिपाही, रमजान, दीया व थाली को लेकर भी कहीं ये बातें