औरैया में 24 मजदूरों की मौत पर प्रियंका का सरकार से सवाल, मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए आखिर क्‍यों नहीं चला रहें बसें

महाघोटाला
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। औरैया में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत पर शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दुख प्रकट किया है। साथ ही प्रियंका ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या सरकार का काम सिर्फ बयानबाजी करना रह गया है।

कांग्रेस नेता ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि, ‘‘औरैया की हृदय विदारक घटना ने एक बार फिर यह प्रश्न खड़ा कर दिया है कि आखिर सरकार क्या सोचकर इन मजदूरों के घर जाने की समुचित व्यवस्था नहीं कर रही है? प्रदेश के अंदर मजदूरों को ले जाने के लिए बसें क्यों नहीं चलाई जा रही हैं?’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘या तो सरकार को कुछ दिख नहीं रहा या वह सबकुछ देखकर अनजान बनी हुई है। क्या सरकार का काम सिर्फ बयानबाजी करना रह गया है?’’

परिवारवालों तक पार्थिव शरीरों को सम्मानपूर्वक पहुंचाया जाए

वहीं अपने एक अन्‍य ट्वीट में प्रियंका गांधी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सभी मृतकों के पार्थिव शरीरों को सम्मानपूर्वक उनके परिवारवालों तक पहुंचाया जाए। सभी घायलों का समुचित इलाज हो और इन सबकी आर्थिक मदद की जाए।

यह भी पढ़ें- हादसे से फिर दहली यूपी, ट्रॉले-DCM की टक्‍कर में घर जा रहे 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 22 की हालत गंभीर

मालूम हो कि शनिवार तड़के औरैया कोतवाली क्षेत्र के चिहुली के नेशनल हाइवे पर स्थित एक ढाबे पर चूने की बोरियां लदे ट्रॉले के ऊपर सवार मजदूर चाय पीने के लिए रूके थे कि तभी पीछे से तेज रफ्तार में आयी डीसीएम ने ट्रॉले को टक्‍कर मार दी। टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी कि दोनों ही वाहन सड़क किनारे पलट गए। जिसके चलते मजदूर चूने की बोरियों के नीचे दब गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी।

यह भी पढ़ें- औरैया के बाद MP में प्रवासी मजदूरों के लिए काल बना ट्रक, छह की मौत, 16 घायल

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की टीम ने क्रेन की सहायता से राहत व बचाव शुरू करते हुए घायलों को बोरिया के नीचे से निकालकर औरैया जिला अस्‍पताल पहुंचाया। जहां डॉक्‍टरों ने जांच के बाद 24 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया, जबकि 22 मजदूरों की हालत गंभीर बताते हुए सैफई के लिए रेफर कर दिया। साथ ही 12 मजदूरों को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 16 प्रवासी मजदूरों की मौत, पांच घायल, पटरी के सहारे पैदल ही जा रहे थे घर