CM योगी का ममता सरकार पर हमला, दो मई के बाद भाजपा की सरकार TMC के गुंडों को चुन-चुनकर दिलाएगी सजा

पुरुलिया से चुनाव प्रचार
जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री।

आरयू वेब टीम। ‘बंगाल सदैव भारत के अंदर परिवर्तन की धरती रही है, देश को एक नई दिशा देने वाली धरती रही है, भारत के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की धरती रही है, इसी धरती ने रामकृष्ण परमहंस को देश और दुनिया को दिया। स्वामी विवेकानंद को इस धरती ने दिया, गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर को इस धरती ने दिया। देश के अंदर देश की आजादी को अपनी क्रांति के ज्वार से नई ऊंचाई तक पहुंचाने वाले देश के स्वाधीनता आंदोलन के हीरो नेताजी सुभाषचंद्र बोस को भी इसी धरती ने देश को दिया था।’

उक्‍त बातें मंगलवार को यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए लोगों को संबोधित कर कही। इस दौरान सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार और तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब केवल 45 दिन बाकी रह गए हैं और दो मई के बाद भाजपा की सरकार टीएमसी के गुंडों को चुन-चुनकर सजा दिलाएगी।

योगी ने आगे कहा, ‘मैं आपके उत्साह का अभिनंदन करता हूं और आपकी पीड़ा को भी जानता हूं, लेकिन ये पीड़ा ज्यादा दिन तक अब नहीं रहने वाली है, इसी का समाधान करने के लिए भारतीय जनता पार्टी आपके पास आई है और आपसे कहने के लिए आई है, मैं जब मंच पर आया तो मुझे तीन शहीद परिवार….. भाजपा के कार्यकर्ता… जिनके परिवार के सदस्यों की टीएमसी के लोगों ने हत्या कर दी थी, उन्हें देखकर मुझे लग रहा था कि अब बहुत समय तक नहीं चल पाएगी।

यह भी पढ़ें- ग्राम चौपाल अभियान का शुभारंभ कर बोले स्‍वतंत्र देव, “सपा-बसपा ने किया युवाओं से छल, योगी सरकार ने दी चार लाख नौकरियां”

ममता सरकार पर हमला जारी रखते हुए सीएम ने कहा-‘2019 में भी मैं यहां आया था और पुरुलिया में तब मेरे कार्यक्रम पर यहां की मुख्यमंत्री ने पाबंदी लगा दी थी। मेरा हेलीकॉप्टर नहीं उतरने दिया था, तब मैंने झारखंड में हेलीकॉप्टर उतारकर 35 किलोमीटर सड़क मार्ग से यहां आया था और उस समय भी आपका उत्साह देखने लायक था। जब मैंने बंगाल में चुनाव प्रचार की शुरुआत करनी चाही तो कहा पुरुलिया से ही करूंगा।’

योगी आदित्यनाथ ने कहा-‘अभी-भी सत्ता का दुरुउपयोग रुक नहीं रहा, जगह-जगह भाजपा के कार्यकर्ताओं को इस सभा में आने से रोका जा रहा था, लेकिन जब मुझे कार्यकर्ताओं ने कहा कि यहां सभा में भीड़ ही नहीं होगी, मैंने कहा मेरे पहुंचते ही भाजपा का बहादुर कार्यकर्ता समस्त बंधनों को तोड़कर सभास्थल पर पहुंचेगा और आज एक बार फिर से साबित कर दिया है कि हर प्रकार के अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आप लोग लड़ते रहेंगे और अपनी मंजिल को प्राप्त करेंगे।’

योगी ने कहा-‘मुझे आश्चर्य होता है कि ममता दीदी जय श्रीराम के नारे से बहुत चिढ़ती हैं, और जब मैं यहां आया तो मेरा अभिवादन जय श्रीराम कहकर लोगों ने किया। मुझे आश्चर्य होता है, वैसे परिवर्तन तो हुआ है, 2014 के पहले इस देश के अंदर एक ऐसी पीढ़ी पैदा हो गई थी बड़ी संख्या में…जो मंदिरों में जाने को मानते थे कि सेक्युलेरिज्सम खतरने में पड़ जाएगा। लेकिन अब मैं देख रहा हूं कि ममता दीदी भी मंदिर में जाकर चंडी पाठ कर रही हैं, ये परिवर्तन है और यही नया भारत है।

यह भी पढ़ें- 130 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्‍यास कर CM योगी ने कहा, नहीं होता विकास का कोई दूसरा विकल्‍प