130 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्‍यास कर CM योगी ने कहा, नहीं होता विकास का कोई दूसरा विकल्‍प

नाईट कर्फ्यू का फैसला
सीएम योगी आदित्‍यना‍थ। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/गोरखपुर। बजट चाहे केंद्र का हो या राज्य का, दोनों सरकारों ने बजट विकास और रोजगार पर केंद्रित करते हुए प्रस्तुत किया। विकास का कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है। यह बातें शुक्रवार को सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में 76.39 करोड़ की नौ परियोजनाओं का लोकार्पण और 54.20 करोड़ की 16 परियोजनाओं का शिलान्यास कर कही।

सीएम ने कहा कि यूपी का कोई जनपद, लोकसभा व विधानसभा क्षेत्र, विकास खंड या गांव ऐसा नहीं होगा, जहां विकास की कोई परियोजना न आई हो। जनपद गोरखपुर इसका उदाहरण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास कार्यों को संकल्प के साथ आगे बढ़ाया है। गोरखपुर का फर्टिलाइजर कारखाना इसी वर्ष जब चलता हुआ दिखाई देगा तो एक नए भारत की नई तस्वीर दिखेगी। गोरखपुर भी उसके साथ जुड़ता दिखाई देगा।

साथ ही सीएम ने कहा कि साल 2014 में प्रधानमंत्री के समक्ष गोरखपुर में एआइआइएमएस को स्थापित करने की बात कही थी। वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री के कर कमलों से इसका शिलान्यास किया गया। इस वर्ष के अंत में एम्‍स का लोकार्पण किया जाएगा।

35 लाख नौजवानों को मिली नौकरी

मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा कि यूपपी में विकास कार्य तेजी से हो रहें। रोजगार सृजन, नए उद्योगों की स्थापना, चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी तथा प्रदेश में तीन लाख करोड़ के निवेश से 35 लाख नौजवानों को निजी क्षेत्र में नौकरी मिली है। इसके साथ ही स्वरोजगार के अवसर भी बढ़े हैं।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने बताया, भू‍माफियाओं से खाली कराई गयी जमीनों का क्‍या करेगी सरकार

इसके अलावा आज गोरखपुर से आठ जगहों के लिए हवाई सेवा है। सड़कों का चौड़ीकरण हुआ। कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। यह विकास की सोच है, जिससे रोजगार का भी सृजन हुआ है। उन्‍होंने आगे कहा कि इसी महीने गोरखपुर को चिड़ियाघर मिलने जा रहा। यह प्रदेश का अब तक का सबसे बेहतर जू है। यह मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धन का भी माध्यम बनेगा।

गोरखपुर का पार्क महंत दिग्विजयनाथ के नाम पर जनता को समर्पित

साथ ही सीएम ने कहा कि आज गोरखपुर में रामगढ़ ताल पर्यटन के केंद्र बिंदु के रूप में उभर रहा है। गोरखपुर का पार्क महंत दिग्विजयनाथ के नाम पर जनता को समर्पित हो रहा। सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए यह पार्क उपलब्ध होगा। इसी महीने हम एक प्रेक्षागृह भी गोरखपुर की जनता को समर्पित करने जा रहे हैं। यहां न केवल सार्वजनिक कार्यक्रम होंगे बल्कि इसके माध्यम से कलाकारों को भी एक मंच उपलब्ध कराएंगे।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में बड़े-बड़े निवेश आ रहे हैं। गोरखपुर में एक नया प्लास्टिक पार्क आ रहा है। इस पार्क से 25,000 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। शीघ्र ही गोरखपुर में एक आयुष विश्‍वविद्यालय के निर्माण की प्रक्रिया भी प्रारंभ होने जा रही। जो विकास कार्य हो रहे हैं उनकी गुणवत्ता की नियमित समीक्षा होनी चाहिए। जनप्रतिनिधि इन कार्यों का भौतिक सत्यापन करते हुए जांचें कि मानक के अनुरूप समयबद्ध ढंग से काम हो रहा है या नहीं।

यह भी पढ़ें- संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत कर यूपी के मुख्‍यमंत्री ने कहा, दिमागी बुखार से हर साल होती थी सैकड़ों मौत

वहीं मुख्‍यमंत्री ने लापरवाह व भ्रष्‍ट लोगों को मंच से चेतावनी देते हुए कहा कि विकास कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होनी चाहिए। कोई भी कॉन्ट्रैक्टर या अन्य व्यक्ति अगर समयबद्ध ढंग से कार्य नहीं करा रहा तो तीन बार चेतावनी देने के बाद उस पर कार्रवाई की जाए।