संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत कर यूपी के मुख्‍यमंत्री ने कहा, दिमागी बुखार से हर साल होती थी सैकड़ों मौत

संचारी रोग नियंत्रण अभियान
कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी।

आरयू ब्‍यूरो, वाराणसी। दिमागी बुखार के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश में हर साल हजारों लोग संक्रमित होते थे और सैकड़ो मौतें होती थीं, लेकिन 40-45 वर्षों तक किसी ने इसका हालचाल नहीं लिया। प्रदेश के जिन 38 जिलों में दिमागी बुखार के मामले आते थे हम उसे पूरी तरह नियंत्रित करने की तरफ बढ़ रहे हैं। पिछली सपा व बसपा की सरकारों पर निशाने साधते हुए उक्‍त बातें यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने वाराणसी के चोलापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत कर कही।

योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने मस्तिष्क ज्वर के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग को नोडल विभाग बनाते हुए अभियान प्रारंभ किया। पिछले दिनों लखनऊ में जेई टीकाकरण का एक विशेष अभियान प्रारंभ किया गया। आज मुझे प्रसन्नता है कि उत्तर प्रदेश के जिन 38 जिलों में दिमागी बुखार के मामले आते थे, वहां इस बीमारी पर 75 फीसदी और मौत के आंकड़ों को 95 फीसदी नियंत्रण करने में सफलता मिली है।

कारण था खुले में शौच, गंदगी और शुद्ध पेयजल का अभाव

मुख्‍यमंत्री ने पीएम मोदी की प्रशांसा करते हुए आगे कहा‍ कि जितनी भी विषाणु जनित बीमारियां हैं, उनके पीछे कारण था खुले में शौच, गंदगी और शुद्ध पेयजल का अभाव। हम सब आभारी हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हर परिवार को शौचालय उपलब्ध करवाने का काम किया। आज जल जीवन मिशन भी लागू हो रहा है।

दी जा रही पांच लाख तक के उपचार की सुविधा

इससे पहले हम स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हुए। आयुष्मान भारत योजना में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को गोल्डन कार्ड के माध्यम से पांच लाख तक के स्वास्थ्य उपचार की सुविधा दी जा रही।

यह भी पढ़ें- UP में आठवीं तक के स्कूल खोलने पर हाई कोर्ट सख्त, योगी सरकार से मांगा जवाब

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत तमाम प्रकार के टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी लेकर अभियान से जुड़ सकते हैं। खुशहाल परिवार दिवस हर महीने की 21 तारीख को आयोजित होता है। इन आयोजनों से जुड़कर हम पूरे परिवार को आरोग्यता प्रदान कर सकते हैं। आरोग्य मेला का लाभ हर सप्ताह नागरिकगण उठाएं। इस अपील के साथ संचारी रोग नियंत्रण के लिए प्रारंभ हो रहे इस विशेष अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग को शुभकामनाएं देता हूं।

वहीं कोरोना संक्रमण पर भी आज सीएम ने कहा कि लगभग दस महीने तक कोरोना से जूझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए देश के साथ-साथ प्रदेश ने भी कोरोना को मात दी। कोरोना आज प्रदेश में न्यूनतम स्तर पर है।

आज देश में दो वैक्सीन आई हैं। कल से यह वैक्सीन सरकारी के साथ प्राइवेट हॉस्पिटल में भी उपलब्ध होंगी। कोरोना को मात देने के बाद अब हम तमाम प्रकार की बीमारियों के खिलाफ भी एक नया अभियान प्रारंभ कर रहे हैं।