#COVID19: महाराष्‍ट्र के हिंगोली में सात तक कर्फ्यू तो पुणे में 14 मार्च तक बंद रहेंगे स्‍कूल-कॉलेज

महाराष्‍ट्र के हिंगोली

आरयू वेब टीम। महाराष्‍ट्र के हिंगोली में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते कहर को देखकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार के निर्देशों के बाद स्‍थानीय जिला प्रशासन ने वहां एक से सात मार्च तक कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया।

हिंगोली के डीएम रूचेश जायवंशी ने एक आदेश में कहा कि सोमवार को सुबह सात बजे कर्फ्यू लग जाएगा जो सात मार्च आधी रात तक जारी रहेगा।

वहीं इस आदेश के अनुसार स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थल एवं कार्यक्रम सभागार इस दौरान बंद रहेंगे, हालांकि बैंक सिर्फ प्रशासनिक कार्य के लिए खुलेंगे। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों में कामकाज चलता रहेगा।

यह भी पढ़ें- फिर तेजी से बढ़ रहा कोरोना, सामने आए 16 हजार से अधिक संक्रमित, मरने वालों की संख्‍या में भी उछाल, महाराष्‍ट्र के एक ही हास्‍टल में मिलें 229 पॉजिटिव छात्र

दूसरी ओर महाराष्‍ट्र के ही पुणे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्‍कूल कॉलेज बंद रखने का निर्णय लिया गया है। पुणे के मेयर ने शहर में कई प्रतिबंधों का ऐलान किया है। पुणे में 14 मार्च तक के लिए स्कूल, कॉलेज और प्राइवेट कोचिंग सेंटर्स को बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा नाइट कर्फ्यू भी 14 मार्च तक बढ़ाया गया है।

उल्‍लेखनीय है कि मराठवाड़ा क्षेत्र के हिंगोली में कल ही कोरोना संक्रमण के 46 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4083 हो गयी। कोरोना के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए प्रशासन ने कर्फ्यू लगाने का फैसला किया।