आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। शासन की ओर से रविवार को उत्‍तर प्रदेश में तैनात 27 पीपीएस व एक आइपीएस अफसर का तबादला कर दिया गया है। साल 2016 बैच के आइपीएस अफसर आदित्‍य लंग्‍हे को एएसपी सुरक्षा वाराणसी से एएसपी क्राइम वाराणसी के पद पर तैनाती मिली है।

पंचायत चुनाव से ठीक पहले शासन ने लखनऊ कमिश्‍नरेट के दो अपर पुलिस उपायुक्‍त को नए जिलों में जिम्मेदारी दी गई है। अपर पुलिस उपायुक्‍त यातायात सुरेश चंद्र रावत को सिद्घार्थनगर का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं अपर पुलिस उपायुक्‍त क्राइम दिनेश पुरी को वाराणसी में एएसपी ट्रैफिक की जिम्‍मेदारी दी गयी है।

इसके अलावा एटीएस लखनऊ में एएसपी के पद पर तैनात दिनेश यादव को एएसपी सीतापुर, जबकि डीजीपी मुख्‍यालय में तैनात एएसपी जय प्रकाश सिंह को दिनेश यादव की जगह तैनाती दी गयी है।

यह भी पढ़ें- यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, अंबेडकरनगर, एटा व भदोही समेत बदले सात जिलों के DM

रविवार शाम हुए तबादले के दौरान वाराणसी, आगरा, अलीगढ़, कन्‍नौज, मेरठ, सोनभद्र, देवरिया, गोरखपुर व सहारनपुर समेत अन्‍य शहरों में तैनात पीपीएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया गया है।

नीचें देखें किस पीपीएस अफसर को अब कहां मिली तैनाती-

अफसर का तबादलाअफसर का तबादलाअफसर का तबादला

यह भी पढ़ें- UP में आठवीं तक के स्कूल खोलने पर हाई कोर्ट सख्त, योगी सरकार से मांगा जवाब