चारबाग स्टेशन व मेट्रो में हुई पहलाज निहलानी की फिल्‍म ‘अनाड़ी इज बैक’ की शूटिंग

अनाड़ी इज बैक

आरयू संवाददाता, लखनऊ। लखनऊ में मेट्रो व चारबाग मेट्रो स्टेशन रविवार को कैमरा रोल इन, लाइट, एक्शन और कट से गूंज उठा। मौका था दिग्‍गज फिल्‍ममेकर पहलाज निहलानी की ‘अनाड़ी इज बैक’ की शूटिंग का।

चिराग दीप इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही ‘अनाड़ी इज बैक’ की फिल्‍म यूनिट ने चारबाग और सचिवालय मेट्रो स्टेशन के साथ ही मेट्रो ट्रेन के अंदर आज फिल्‍म के कई महत्वपूर्ण दृश्यों को फिल्माया।

इस मौके पर आज ट्रेन बीच नहीं रूके मेट्रो प्रशासन ने भी शूटिंग को ध्यान में रखते हुए सुचारू यात्रा व्वयस्था बनाए रखने के लिए तैयारी की थी। ट्रेन के अंदर यात्री अपने बीच फिल्मी कलाकारों को पाकर बहुत खुश दिखे।

यह भी पढ़ें- वेब सीरीज तवायफ की शूटिंग करतीं लखनऊ की सड़कों पर नजर आईं राखी सावंत

शूटिंग के दौरान फिल्‍म के कार्यकारी निर्माता मनीष श्रीवास्तव ने जहां मेट्रो स्टेशन पर सफाई और सुंदरता की तारीफ की। वहीं दिग्‍गज फिल्‍म मेकर पहलाज निहलानी ने भी लखनऊ मेट्रो के सहयोग के लिए आभार व्यक्‍त करते हुए कहा कि, “शूटिंग के दौरान फ़िल्म यूनिट को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। शूटिंग सकारत्मक और खुशनुमा माहौल में पूरी की गयी है, इसके लिए हम लखनऊ मेट्रो के आभारी हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस की जांबाजी पर आधारित वेब सीरीज की शूटिंग के लिए लखनऊ पहुंचे एक्‍टर रणदीप हुड्डा व उर्वशी रौतेला ने मुख्‍यमंत्री से की मुलाकात

साथ ही यूपी एमआरसी के प्रबंध निदेशक, कुमार केशव ने इस पर खुशी जताते हुए कहा है कि लखनऊ मेट्रो के स्टेशनों को बहुत ही खूबसूरती से बनाया गया है, ताकि ये देश के साथ-साथ विदेशों में भी सबके आकर्षण का केंद्र बन सकें। लखनऊ मेट्रो आज लखनऊ शहर की प्रमुख पहचान बन चुका है। हमे भविष्य में भी अपनी लगन और मेहनत से लोगों के इस विश्‍वास को बनाये रखना है।

यह भी पढ़ें- #Lockdown: सन बाथ लेते हुए सनी लियोनी ने इंस्‍टा पर शेयर की हॉट तस्‍वीरें, पूछा 12वें दिन की गर्मी…