यूपी पुलिस की जांबाजी पर आधारित वेब सीरीज की शूटिंग के लिए लखनऊ पहुंचे एक्‍टर रणदीप हुड्डा व उर्वशी रौतेला ने मुख्‍यमंत्री से की मुलाकात

इंस्पेक्टर अविनाश

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। योगी सरकार के यूपी में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा के बाद से फिल्म स्टार का मुख्यमंत्री से मिलने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उनके साथ फिल्म निर्माता राहुल मिश्रा, निर्देशक नीरज पाठक भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने लखनऊ पहुंचे सभी कलाकारों से प्रदेश में अधिक से अधिक फिल्मों के निर्माण के लिए आह्वान किया।

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शूटिंग के दौरान कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। यूपी सरकार की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। सीएम ने कई अन्य कहानियों और विचारों पर भी फिल्म निर्माण के लिए सभी को आमंत्रित किया। योगी ने सभी कलाकारों और निर्देशकों से यूपी के बलिदानियों और ऐतिहासिक नायकों के जीवन की कहानियों पर भी फिल्म बनाने का आग्रह किया। मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने कलाकारों को ओडीओपी के तहत उपहार भी भेंट किया। सीएम के साथ अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- भावनाएं भड़काने के मामले में वेब सीरीज तांडव के डायरेक्‍टर समेत चार के खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज

वहीं सीएम से मुलाकात के दौरान अभिनेता रणदीप हुड्डा ने नमामि गंगे परियोजना के तहत डालफिन संरक्षण को लेकर उठाए गए सरकार के कदमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार ने गंगा समेत अन्य नदियों को अविरल करने की जो मुहिम चलाई है, वो बहुत ही कारगर साबित हो रही है। गंगा में डालफिन अटखेलियां करती हुई नजर आ जाती हैं।

यह भी पढ़ें- वेब सीरीज तवायफ की शूटिंग करतीं लखनऊ की सड़कों पर नजर आईं राखी सावंत

यूपी पुलिस व एसटीएफ की जांबाजी पर आधारित जिओ स्टूडियोज निर्मित वेब सीरीज ‘इंस्‍पेक्‍टर अविनाश’ की शूटिंग के लिए सभी कलाकार लखनऊ पहुंचे हैं। वेब सीरीज में अभिनेता रणदीप हुड्डा इंस्पेक्टर अविनाश का किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म यूपी एसटीएफ की सक्सेज स्टोरी पर आधारित होगी। रणदीप हुड्डा सुपर कॉप अविनाश मिश्र के किरदार में नजर आएंगे। इससे पहले भी कई वेब सीरीज यूपी पुलिस की सक्सेज स्टोरी पर बन चुकी है।