मुंबई में लखनऊ पुलिस ने ‘तांडव’ वेब सीरीज के निदेशक के घर चस्पा किया नोटिस

वेब सीरीज
नोटिस चस्पा करने मुंबई पहुंची लखनऊ पुलिस।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अमेजॉन प्राइम की नई वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। दूसरी ओर निर्देशक और लेखक से पूछताछ करने के लिए लखनऊ पुलिस की एक टीम मुंबई पहुंच गई है। गुरुवार को लखनऊ पुलिस की टीम ने तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर के घर पर बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस चस्पा किया।

वहीं मुंबई में वेब श्रृंखला तांडव के लेखक गौरव सोलंकी के घर से निकलते समय लखनऊ पुलिस के अनिल कुमार सिंह बताया कि उनका घर बंद था, इसलिए हमने वहां नोटिस चस्‍पा कर दिया है। उन्हें 27 जनवरी को लखनऊ में जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने के लिए भी कहा गया है।

यह भी पढ़ें- भावनाएं भड़काने के मामले में वेब सीरीज तांडव के डायरेक्‍टर समेत चार के खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज

मुंबई गई पुलिस टीम में पुलिस के चार अधिकारी शामिल हैं। अमेजॉन प्राइम पर रिलीज वेब सीरीज ‘तांडव’ के निर्देशक और लेखक पर लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराई गई है। आरोप है कि इस वेब सीरीज में हिंदू धर्म का आपत्तिजनक चित्रण किया गया है।

इससे पहले उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि लखनऊ में दर्ज मुकदमे के मामले में सबूत जुटाने पुलिस मुंबई गई है। टीम मुंबई में आरोपितों से पूछताछ करेगी। एडीजी ने कहा कि अभी तक मुंबई पुलिस से सहयोग मिल रहा है। कोई दिक्कत होगी तो सीनियर पुलिस अफसर आपस में बात कर लेंगे।

यह भी पढ़ें- मायावती की मांग, ‘तांडव’ वेब सीरीज के आपत्तिजनक दृश्यों को हटाया जाए

मालूम हो कि लखनऊ पुलिस मुकदमे में शामिल वेब सीरीज के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर और अमेजॉन के अधिकारियों को नोटिस भेजकर तलब करेगी। जो कि अमेजॉन प्राइम पर रिलीज वेब सीरीज ‘तांडव’ में प्रधानमंत्री के पद ग्रहण करने वाले व्यक्ति का चित्रण खराब तरीके से करने के मामले में डायरेक्टर अली अब्बास जफर, निर्देशक हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अमेजॉन प्राइम की ओरिजनल कंटेन्ट इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज कराया गया था। यह एफआइआर लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव की तहरीर पर लिखी गई है।

यह भी पढ़ें- Video: एकता कपूर की वेब सिरीज XXX Uncensored का ट्रेलर रिलीज, लोग बता रहें भारतीय संस्‍कृति पर हमला