शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा, बताई वजह

शिल्पा शेट्टी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। शिल्पा शेट्टी अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। वो इन दिनों कई रियेलिटी टीवी शोज को जज कर रही हैं। वो सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं। अब उनके सोशल मीडिया पोस्ट ने फैंस को हैरान कर दिया है। दरअसल एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया है।

शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अनाउंसमेंट किया कि वो सोशल मीडिया से ब्रेक लेंगी। उन्होंने कैप्शन के साथ एक काली तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “एकरसता से बहुत ऊब गई, सब कुछ एक जैसा दिख रहा है… सोशल मीडिया से तब तक के लिए जा रही हूं जब तक मुझे एक नया अवतार नहीं मिल जाता।”

उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘अरे, आप इंटरनेट छोड़ रही हैं। मुझे पता है कि आप मेरा कमेंट नहीं देख सकते हैं, लेकिन हो सकता है कि अगर आप मे कमेंट देखते हैं तो प्लीज मुझे जवाब दें, आप उम्मीद नहीं कर सकते कि मैं आपका कितना बड़ा प्रशंसक हूं।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘आप हमेशा हमें प्रेरित करती है, आप सोशल मीडिया क्यों छोड़ रही हैं।’

शिल्पा शेट्टी के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 25.3 मिलियन फॉलोवर्स से ज्यादा है, वो अपने रीलें, फैशन आउटिंग, अपने बच्चों संग तसवीरें और अपनी योग से प्रशंसकों कसे हमेशा प्रेरित करती नजर आती हैं, हालांकि कई लोगों ने टिप्पणी की कि यह एक प्रमोशन स्टंट प्रतीत होता है।

यह भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी व राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, अब धोखाधड़ी का केस दर्ज

वर्कफ्रंट की बात करें, शिल्पा शेट्टी कई प्रोजेक्ट्स हैं। वह निकम्मा और सुखी की रिलीज के लिए तैयार हैं। मार्च में, शिल्पा ने अनाउंसमेंट की कि सुखी एक स्लाइस ऑफ लाइफ फिल्म है और उन्होंने पहला पोस्टर साझा किया था। उन्होंने लिखा, ‘थोड़ी बेधड़क सी हूं मैं, मेरी जिंदगी है पूरी किताब। दुनिया बेशर्म कहती है तो क्या। किसी से कम नहीं हैं मेरे ख़्वाब!” फिल्म का निर्देशन सोनल जोशी करेंगे और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा द्वारा निर्देशित होगी। वह रोहित शेट्टी के इंडियन पुलिस फोर्स की भी शूटिंग कर रही हैं, जो उनके ओटीटी डेब्यू और फिल्म निर्माता की पहली महिला पुलिस है।

यह भी पढ़ें- अश्लील फिल्म बनाने में फंसे राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, हाई कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका