सुशांत सिंह की मौत को लेकर सबसे बड़ा खुलासा, AIIMS की फॉरेंसिक टीम ने जांच में किया हत्या से इनकार

फॉरेंसिक टीम
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में सीबीआई जांच कर रही है। सुशांत की मौत को तीन महीनों से ज्यादा का वक्त गुजर चुका, लेकिन अभी तक उनकी हत्या का आत्महत्या की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है। वहीं अब फॉरेंसिक रिपोर्ट में हत्या की बात को खारिज किया गया है।

एम्स की फॉरेंसिक डॉक्टरों की टीम ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को फाइनल रिपोर्ट सौंप दी है। सूत्रों के अनुसार, एम्स ने अपनी इस रिपोर्ट में सुशांत की हत्या से इनकार किया है और मौत होने का कारण अत्महत्या बताया है। एम्स के पैनल का यह खुलासा, हत्या की थ्योरी को लेकर लगातार अपनी बात रखने वाले सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को बड़ा झटका है। वहीं, एम्स के पांच सदस्यीय फॉरेंसिक टीम के चेयरमैन डॉ. सुधीर गुप्ता ने अभी तक इस मामले में अधिकारिक बयान नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत केस में नाम आने पर रकुलप्रीत ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका, HC ने केंद्र से मांगा जवाब

वहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत के साढ़े तीन महीने बाद आई आत्महत्या की इस थ्योरी को एम्स फॉरेंसिक टीम की फाइनल रिपोर्ट कही जा रही है। इस रिपोर्ट को एम्स के पैनल ने सीबीआइ को सौंप दिया है, जिस पर जांच एजेंसी अध्ययन कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, एम्स के फॉरेंसिक पैनल ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में अपनी ओर से जांच पूरी कर ली है। इतना ही नहीं, सीबीआइ को अपनी चिकित्सीय-कानूनी राय देने के बाद फाइल बंद कर दी है। इसके बाद एक्टर की मौत की जांच में जुटी सीबीआइ टीम एम्स की इस रिपोर्ट के साथ अपनी जांच का मिलान कर किसी नतीजे पर पहुंचे की कवायद में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- #40Month: IAS अनुराग तिवारी की मौत के मामले में कोर्ट ने खारिज कि CBI की क्‍लोजर रिपोर्ट, “परिजन बोले, फिर जागी इंसाफ की उम्‍मीद”

साफ है कि अब एम्‍स की रिपोर्ट मिलने के बाद सीबीआइ इस मामले की जांच सुसाइड एंगल को ध्यान में रखते हुए करेगा। यानी अब आगे की तफ्तीश में इस सवाल का जवाब ढूंढा जाएगा कि अगर सुशांत ने आत्महत्या की थी तो उसकी वजह क्या थी? क्या किसी ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया था?

यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की आयी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, इस वजहें से हुई थी मौत