लखनऊ पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा, सीएम योगी के साथ देखूंगा अपनी फिल्म ‘जेलर’

सुपरस्टार रजनीकांत
लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ थिएटर्स में ताबड़तोड़ ओपनिंग के साथ छप्परफाड़ कमाई कर रही है। इस बीच शुक्रवार शाम अभिनेता रजनीकांत लखनऊ पहुंचे। जहां सुपरस्टार ने बताया कि वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी फिल्म जेलर देखेंगे।

लखनऊ पहुंचने पर एयरपोर्ट प्रशासन ने फूलों का गुलदस्ता देकर रजनीकांत का स्वागत किया। वहीं मीडिया से बातचीत में रजनीकांत ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही अपनी फिल्म जेलर देखूंगा। फिल्‍म की कामयाबी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये सब ऊपरवाले की कृपा है। दरअसल सुपरस्टार रजनीकांत 18 से 20 अगस्त तक, यानी तीन दिनों की यूपी यात्रा पर हैं। इस दौरान वे अयोध्या, काशी और मथुरा के मंदिरों में भगवान के दर्शन करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रजनीकांत शनिवार को मिलने वाले हैं।

जेलर फिल्म की बात करे तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। दो साल बाद रजनीकांत की कोई फिल्म रिलीज हुई है। जब-जब रजनीकांत की फिल्म रिलीज होती है, साउथ में वह दिन किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं होता। फैन्स दीवाने नजर आते हैं। रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ 900 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। रजनीकांत ने ‘जेलर टाइगर’ की भूमिका निभआई है।

यह भी पढ़ें- लाल सलाम फिल्म की शूटिंग के बीच अन्नामलाईयार मंदिर पहुंचे रजनीकांत

बता दें कि इस फिल्म में तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णनन, योगी बाबू, विनायकन, मोहनलाल और जैकी श्रॉफ लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म को बॉक्स आफिस पर तो कमाल करने के साथ ही सुपरस्टार रजनीकांत को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। दर्शकों के बीच जिस तरह का क्रेज फिल्म को लेकर देखने को मिल रहा है, वह अद्भुत है। फिल्म की सक्सेस रजनीकांत एन्जॉय कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार की OMG-2 पर लगी रोक, सेंसर बोर्ड ने रिव्यू कमेटी के पास भेजी फिल्म