कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अक्षय कुमार हुए अस्‍पताल में भर्ती, फिल्म ‘राम सेतु’ से जुड़े 45 जूनियर आर्टिस्ट भी संक्रमित

कोरोना पॉजिटिव अक्षय

आरयू वेब टीम। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब अक्षय कुमार को पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अक्षय कुमार ने खुद एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की है। इतना ही नहीं, अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’  से जुड़े 45 जूनियर आर्टिस्ट भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

अक्षय कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा- “आप सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थना के लिए आपका शुक्रिया। ऐसा लग रहा है कि यह काम कर रही हैं। मैं अब ठीक हो रहा हूं, लेकिन चिकित्सकीय सलाह के तहत एहतियतान मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आशा है कि मैं जल्द ही घर वापस लौटूंगा। ध्यान रखें।” वहीं अक्षय कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इस फिल्म से जुड़े करीब 75 लोगों का टेस्ट हुआ, जिसमें से 45 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है। इसके बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।

यह भी पढ़ें- अब अक्षय कुमार को भी हुआ कोरोना, संपर्क में आए लोगों से की टेस्‍ट कराने की अपील

बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार ने अपने फैंस के साथ कोरोना होने की खबर शेयर की थी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि वह होम क्वारेंटाइन हैं। फैंस को अक्षय ने आश्वत किया था कि वह जल्द ही लौटेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आग्रह किया था कि पिछले दिनों उनके संपर्क में जो लोग आए थे, वह भी अपना कोरोना वायरस का टेस्ट कराएं।

फिल्‍म में जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा के साथ हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग शुरू की थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक आर्कियोलॉजिस्ट की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा अक्षय कुमार ने कुछ दिनों पहले ही ‘अतरंगी रे’ फिल्म की शूटिंग पूरी की थी। आनंद एल राय की इस फिल्म में अक्षय पहली बार धनुष और सारा अली खान के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इस फिल्म का अक्षय के फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें- ‘राम सेतु’ के लिए लखनऊ पहुंचे अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज, अयोध्‍या में दर्शन कर किया फिल्म का मुहूर्त