सिंगर KK के सिर व होठ पर मिले चोट के निशान, पुलिस ने दर्ज किया अप्राकृतिक मौत का केस

सिंगर केके

आरयू वेब टीम। कोलकाता में मशहूर सिंगर केके की बीती रात अचानक मौत हो गई, लेकिन उनके सिर और होठों पर चोट के निशान मिलने से उनकी मौत को लेकर सस्पेंस गहरा गया है। मामले को संदेहास्पद मानते हुए अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि संगीतकार की मौत शारीरिक बीमारी से हुई या किसी अन्य बाहरी कारण से। एसएसकेएम अस्पताल में बुधवार को उनके शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले किया जाएगा।

केके की पत्नी और बेटा आज कोलकाता पहुंचे। सिंगर की मौत से फैंस और सिनेजगत में शोक की लहर है। पुलिस ने उनकी मौत के बाद मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, न्यू मार्केट पुलिस ने केके की असामान्य मौत का मामला दर्ज किया है। इसके बाद आयोजक और होटल स्टाफ संदेह के घेर में आ गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस इनसे पूछताछ कर सकती है।

दरअसल केके ने मंगलवार शाम करीब छह बजे नजरूल मंच पर कार्यक्रम की शुरुआत की थी। भीड़ की मांग पर वह एक के बाद एक गीत गाते रहे। इस दौरान मंच पर सिंगर को खूब पसीना आ रहा था। वह बार-बार रुमाल से अपना चेहरा पोंछते नजर आ रहे थे। साथ ही वह बार-बार पानी पीते हुए भी नजर रहे थे।

यह भी पढ़ें- लोकप्रिय गायक व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला को हत्‍यारों ने घेरकर किया गोलियों से छलनी, कल ही AAP सरकार ने हटाई थी सुरक्षा

इस मौके पर वह एक बार स्टेज पर लाइट बंद करने की बात करते हुए भी सुने गए, हालांकि उनके परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं थी। उन्होंने एक के बाद एक हिट गाने गाए। शो के आखिर में वह मध्य कोलकाता के एक लक्जरी होटल में लौट आए। कहा जा रहा है यहीं पर वह बीमार महसूस करने लगे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- पंजाबी सिंगर दिलजान की सड़क दुर्घटना में मौत