शुरू हुई भारत-बांग्लादेश के बीच तीसरी ट्रेन सेवा, जानें अहम बातें

मिताली एक्सप्रेस

आरयू वेब टीम। भारत और बांग्लादेश के बीच मिताली एक्सप्रेस को बुधवार को हरी झंडी दिखाई गई। आज से शुरू हुई इस तीसरी मिताली एक्सप्रेस से दोनों देशों के बीच व्यापार और पर्यटन में इजाफा होनी की बड़ी संभावना जताई गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बांग्लादेश के रेलवे मिनिस्टर नुरुल इस्लाम सुजान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर मिताली एक्सप्रेस की शुरुआत की।

भारत के न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से बांग्लादेश के ढाका छावनी रेलवे स्टेशन के बीच यह पहली ट्रेन है। वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच ये तीसरी ट्रेन है। यह ट्रेन दार्जिलिंग और आसपास के खूबसूरत वादियों से होकर गुजरेगी।

मिताली एक्सप्रेस ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से ढाका छावनी रेलवे स्टेशन के बीच 595 किलोमीटर दूरी तय करेगी। भारत में यह महज 61 किलोमीटर की दूरी ही तय करेगी। इसका बाकी का सफर बांग्लादेश में पूरा होगा। रेलवे के समय के मुताबिक यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से पूर्वान्‍ह 11.45 पर चलेगी और ढाका छावनी रात में 10.30 बजे पहुंचेगी।

ये ट्रेन सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी से चलेगी। वापसी में ढाका छावनी रेलवे स्टेशन से सोमवार और गुरुवार को रात 9.50 बजे चलेगी और न्यू जलपाईगुड़ी सुबह 7.15 पहुंचेगी।

वहीं बात करें किराए की तो एसी केबिन बर्थ टिकट की कीमत 4,905 रुपए एसी केबिन चेयर कार टिकट की कीमत 3,805 रूपए और एसी चेयर कार टिकट की कीमत 2,707 है।

जरूरी दस्तावेज:

टिकट की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए पासपोर्ट और वीजा अनिवार्य है। जी हां, अगर आप बांग्लादेश जाना चाहते हैं तो आपको अपना पासपोर्ट और वीजा लेना होगा।

यह भी पढ़ें- बर्निंग ट्रेन बनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, AC के दो कोच में आग से दहशत, खिड़कियों से कूदे यात्री

गौरतलब है कि कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद से कोलकाता और ढाका के बीच चलने वाली ट्रेन मैत्री एक्सप्रेस और कोलकाता से कोलकाता-खुलना बंधन एक्सप्रेस को 29 मई 2022 से फिर से चालू कर दिया गया है। इससे पहले भारत-बांग्लादेश के बीच में कोलकाता से बांग्लादेश के कई शहरों के बीच में ट्रेन सेवाओं को कोरोना महामारी शुरू होने के बाद साल 2020 में निलंबित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- तीन साल इंतजार के बाद लखनऊ से दिल्ली के बीच मंगलवार से दौड़ेगी डबल डेकर ट्रेन