‘राम सेतु’ के लिए लखनऊ पहुंचे अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज, अयोध्‍या में दर्शन कर किया फिल्म का मुहूर्त

फिल्म राम सेतु
एयरपोर्ट पर पोज देते अक्षय कुमार, जैकलीन व नुसरत।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में फिल्‍म उद्योग को बढ़ावा देने की योगी सरकार की योजना के बाद से राजधानी लखनऊ में शूटिंग के लिए लगातार फिल्‍म स्‍टार्स आ रहे हैं। राखी सावंत, जॉन अब्राहम व पूजा चोपड़ा के बाद गुरुवार को फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार व जैकलीन फर्नांडीज पूरी टीम के साथ फिल्म राम सेतु के मुहूर्त के लिए लखनऊ पहुंचे हैं।

अक्षय कुमार फिल्म राम सेतु का मुहूर्त शॉट फिल्माने अयोध्या जाने के लिए गुरुवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे। उनके साथ फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज तथा नुसरत भारूचा और फिल्म निर्माता-निर्देशक-लेखक अभिषेक शर्मा भी मौजूद रहे। जिसके बाद सभी अयोध्या के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ें- अब लखनऊ में एक्‍शन सीन करते नजर आए बॉलीवुड एक्‍टर जॉन अब्राहम, एलयू में गुंड़ों को पीटा

वहीं एक्‍टर अक्षय कुमार ने अयोध्या पहुंच कर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी और अयोध्या राज परिवार के अगुआ विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र से राज सदन में मुलाकात की। इस दौरान राज सदन में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र और ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी मौजूद रहे।

अक्षय राज सदन से रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। रामलला के दरबार में फिल्म रामसेतु की मुहूर्त पूजा हुई। वहीं राम की पैड़ी पर फिल्म अभिनेता के पहुंचने के बाद प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा। डीएम और एसएसपी की मौजूदगी में प्रशासन भीड़ को नियंत्रित कर पाने में विफल रहा। राम की पैड़ी पहुंचने के बाद अक्षय कुमार को कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। सुरक्षा के मद्देनजर अक्षय कुमार की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने राम की पैड़ी पर फिल्म अभिनेता को गाड़ी से उतरने की अनुमति नहीं दी।

यह भी पढ़ें- फिल्‍म 14 फेरे की शूटिंग के लिए नई दिल्‍ली में बदले गए लखनऊ जंक्‍शन के बोर्ड ने लोगों को चौंकाया