एक्ट्रेस जया प्रदा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश

एक्ट्रेस जया प्रदा

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/रामपुर।  बॉलीवुड एक्ट्रेस व राजनेता जया प्रदा की मुश्किल बढ़ने वाली है। रामपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने एक्ट्रेस और राजनेता जया प्रदा को पुलिस अधीक्षक को विशेष टीम बनाकर गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने का आदेश दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने कहा कि पूर्व सांसद के खिलाफ सातवीं बार गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद भी वह सोमवार, 12 फरवरी को सुनवाई के लिए अदालत नहीं पहुंचीं।

जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस और राजनेता जया प्रदा आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े दो मामलों में फरार हैं। यह पहली बार नहीं है जब जया प्रदा किसी विवाद में फंसी हैं। अभिनेत्री को पिछले साल चेन्नई की एक अदालत ने पुराने मामले में दोषी पाया था। उन्हें छह महीने जेल की सजा सुनाई गई और 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, जया प्रदा पर अपने थिएटर के कर्मचारियों को ईएसआई का पैसा नहीं देने का आरोप लगा था। कथित तौर पर, पूर्व सांसद ने आरोपों को स्वीकार कर लिया और मामले को खारिज करने की मांग करते हुए लंबे बकाया का भुगतान करने का वादा किया। हालांकि, अदालत ने उसकी अपील अस्वीकार कर दी और जुर्माना और कारावास लगाया।

यह भी पढ़ें- अभद्र टिप्पणी केस में एक्ट्रेस जयाप्रदा को कोर्ट ने‍ किया तलब

बता दें कि एक्ट्रेस और राजनेता जया प्रदा ने कई बॉलीवुड और तमिल फिल्मों में काम किया है। जया प्रदा ने 70, 80 और 90 के दशक की शुरुआत में कई बॉलीवुड और तमिल में हिट फिल्में दी हैं। उन्हें 1974 में तेलुगु फिल्म भूमि कोसम में तीन मिनट के डांस नंबर की पेशकश के बाद फिल्म उद्योग में पहचान मिली।

यह भी पढ़ें- आजम खान पर विवादित बयान देकर फंसी जया प्रदा, FIR दर्ज, मायावती से कही थीं ये बातें