वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने KGMU में लगवाई कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज, प्रदेशवासियों से की अफवाहों से बचने की अपील

वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना
कोरोना वैक्सीन लगवाते सुरेश खन्ना।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने गुरुवार को लखनऊ के केजीएमयू में कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज ली। वैक्‍सीनेशन कराने के बाद वित्‍त मंत्री ने कहा कि स्वदेशी कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।

इस दौरान सुरेश खन्‍ना ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि स्वदेशी कोविड वैक्सीन के संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें। साथ ही वित्‍त मंत्री ने सभी से अपील की है कि सभी लोग नि:संकोच यह वैक्सीन लगवाएं और कोरोना मुक्‍त समाज बनाने में सहभागी बनें।

यह भी पढ़ें- मायावती ने भी लगवाई कोरोना वैक्सीन, सरकार से की अपील, गरीबों के लिए करें मुफ्त टीके की व्‍यवस्‍था

बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्य सचिव ने संक्रमण से सबसे प्रभावित राज्यों से प्रदेश में आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर एंटीजन जांच के निर्देश दिए हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण मिलेंगे, उनकी आरटीपीसीआर जांच होगी। होली में वापस प्रदेश आने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए 24 घंटे एंटीजन के साथ आरटीपीसीआर जांच के भी निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य सचिव आरके तिवारी ने जिलों को निर्देश जारी किए हैं कि प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर सघन जांच की जाए। लक्षण मिलने पर कांटैक्ट ट्रेसिंग की जाए। रेलवे की मदद से यात्रियों की सूची लेकर सर्विलांस भी कराया जाए। जहां लंबी दूरी व अन्य प्रदेशों से आने वाली ट्रेनें रुकती हों, वहां 24 घंटे जांच हो। दस्तक अभियान में घर-घर भ्रमण कर रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स से बाहर से आने वालों की जानकारी एकत्र की जाए।

यह भी पढ़ें- लखनऊ की मेयर संयुक्‍ता भाटिया ने सिविल अस्‍पताल में लगवाई कोरोना वैक्‍सीन