‘अपना बूथ-वैक्सीनेशन युक्त‘ अभियान कल से शुरू, लोगों को टीका लगवाने के लिए करेंगे प्रेरित: स्वतंत्र देव

बूस्टर डोज
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी  प्रदेश में ‘अपना बूथ-वैक्सीनेशन युक्त‘ बनाने के लिए तीन दिवसीय वैक्सीनेशन का विशेष अभियान चलाएगी। इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आमजन से अपील की है कि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेंशन करवाएं। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी आवाह्न किया कि कल 23 जुलाई से शुरू हो रहे टीकाकरण के विशेष कार्यक्रम में बढ़-चढकर सम्मिलित होकर वैक्सीनेशन के लिए आमजन को जागरूक करें व टीका लगवाने के लिए उन्हें प्रेरित करें।

आमजन का कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भाजपा कल से 25 जुलाई तक पूरे प्रदेश में विशेष वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चलाएगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल इसका नेतृव करेंगे।प्रदेश महामंत्री व वैक्सीनेशन कार्यक्रम के समन्वयक सुब्रत पाठक ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो सके इस दिशा में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बूथ स्तर पर तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम चलाकर टीकाकरण के अभियान में जुटेंगे। उन्होंने बताया कि सभी वैक्सीनेशन केंद्रों पर पार्टी द्वारा बनाए गए हेल्प डेस्क पर दो-दो कार्यकर्ता रहेगें, जोकि आमजन का टीकाकरण करवाने में सहयोग करेगें।

यह भी पढ़ें- यूपी में लखनऊ से हुई महिला स्पेशल वैक्सीनेशन बूथ की शुरुआत, CM योगी ने की टीका लगवाने की अपील

साथ ही सुब्रत पाठक ने ये भी बताया कि आगामी 23, 24 व 25 जुलाई को प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधि/पदाधिकारीगण व जिला प्रभारी कम से कम तीन वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वैक्सीनेशन के लिए आमजन के बीच जनजागरण का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने में सक्षम नहीं है ऐसे सर्विस प्रोवाइडर जैसे दूध, सब्जी, फल, राशन, विक्रेता तथा टैक्सी, ठेला चालक, रेहड़ी, पटरी, दुकानदार सहित सभी सर्विस प्रोवाइडर वर्ग समेत आमजन का वैक्सीनेशन केन्द्रों में बनाए गए हेल्प डेस्क के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ता उनका पंजीकरण में सहयोग कर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करेंगे।

यह भी पढ़ें- वैक्सीनेशन का बदला नियम, जानें कितनी आसान हुई प्रक्रिया