कांग्रेस में शामिल हुई फिल्‍म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर, राहुल के नेतृत्‍व को बताया सबको साथ लेकर चलने वाला

उर्मिला मातोंडकर
गुलदस्‍ता देकर उर्मिला मातोंडकर को सम्‍मानित करते राहुल गांधी।

आरयू वेब टीम। 

फिल्‍म जगत की मशहूर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं। पार्टी में शामिल होने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उर्मिला मातोंडकर को पार्टी में शामिल होने पर बधाई दी और उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। ऐसा माना जा रहा है कि उर्मिला मुंबई उत्तरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं।

राहुल गांधी के नेतृत्व के बारे में उर्मिला मातोंडकर ने कहा,आज के दौर में हमें ऐसा नेता चाहिए जो सबको साथ लेकर चलने वाला नेता हो, जो सबको न्याय दिलाने में यकीन करता हो। साधारण शब्दों में कहा जाए तो वह सबको साथ लेकर चलने वाला हो। मेरी नजर में नेता ऐसा ही होना चाहिए। यह सबकुछ राहुल गांधी में है।

यह भी पढ़ें- यूपी में फिर चला प्रियंका गांधी का मैजिक, सपा के पूर्व सांसद सहित, बसपा-सपा के आधा दर्जन पूर्व विधायक हुए कांग्रेस में शामिल

अभिनेत्री उर्मिला आज दोपहर कांग्रेस में शामिल हो गईं। मिलिंद देवड़ा और संजय निरुपम समेत महाराष्ट्र कांग्रेस के कई नेता दिल्ली में हैं और आज पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद उर्मिला कांग्रेस में शामिल हुईं। मिलिंद देवड़ा मुंबई कांग्रेस समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- अल्‍पेश ठाकोर ने भाजपा में जानें की अफवाहों पर लगाया विराम, बोले कांग्रेस में हूं और आगे भी रहूंगा

मालूम हो कि मुंबई के छह लोकसभा सीटों के लिए चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होना है और इसी दिन राज्य की 17 अन्य लोकसभा सीटों के लिए भी वोट डाले जाएंगे। अगर उर्मिला मातोंडकर को मुंबई उत्तरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जाता है तो उनका मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी से होगा। उर्म‍िला मातोंडकर से पहले कई अन्य बड़े सिनेमाई सितारों जैसे सलमान खान, संजय दत्त के चुनावी समर में उतरने की चर्चा थी, लेकिन उन्होंने चुनाव प्रचार करने से साफ इंकार कर दिया है।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस की पहली लिस्‍ट जारी, सोनिया गांधी रायबरेली तो राहुल लड़ेगे अमेठी से चुनाव, देखें अन्‍य को कहां से मिला मौका