LDA में फूटा कोरोना बम, इंजीनियर की एकाएक मौत, जेई व कर्मी समेत पांच मिलें संक्रमित, पब्लिक इंट्री पर रोक

सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण पर सोमवार को कोरोना का संक्रमण कहर बनकर टूटा। कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अस्‍पताल ले जाए जा रहे जूनियर इंजीनियर की घर पर जहां आज एकाएक मौत हो गयी। वहीं चार अन्‍य कर्मी व एक इंजीनियर के कोरोना संक्रमित मिलने से एलडीए में हड़कंप मच गया।

साथी के असमय जाने की खबर लगते ही इंजीनियरों में शोक की लहर दौड़ गयी। वहीं जिसने भी कोरोना के चलते एकाएक इंजीनियर की हुई मौत की बात सुनी दहशत में आ गया। कर्मचारी अपनी सुरक्षा को लेकर परेशान दिखाई दिए। हालांकि कुछ राहत की बात यह रही कि कोरोना संक्रमित मिलें इंजीनियर व कर्मी कुछ दिनों से कार्यालय नहीं आ रहे थे।

बताया जा रहा है कि अभियंत्रण के जोन दो में तैनात रहे जेई ओपी राय की तबियत कुछ दिनों से खराब चल रही थी, गुरुवार से वह एलडीए भी नहीं आ रहे थे। साथियों की सलाह पर ओपी राय ने कोविड की जांच कराई। रविवार को आयी रिपोर्ट में वह संक्रमित पाए गए थे। आज दोपहर हालत कुछ खराब होने पर लोग उन्‍हें अस्‍पताल ले जाने की तैयारी ही कर रहे थे कि अपरान्‍ह चार बजे उन्‍होंने कोरोना के चलते खरगापुर स्थित अपने आवास पर ही दम तोड़ दिया। जेई के असमय मौत की खबर लगते ही एलडीए के इंजीनियरों व अन्‍य कर्मियों में दहशत व गम का माहौल छा गया। वहीं आज एलडीए के अन्‍य जेई सत्‍यवीर के अलावा चार बाबू व अन्‍य कर्मी भी कोरोना संक्रमित मिलें हैं।

यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते कहर पर यूपी के सभी जिलों में धारा 144 लागू

कोरोना के खतरे को देखते एलडीए मुख्‍यालय में आम जनता के प्रवेश पर रोक लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। एलडीए की संयुक्‍त सचिव व कोविड-19 की रोकथाम के लिए नियुक्‍त की गयी नोडल अफसर ऋतु सुहास ने बताया कि एलडीए की पुरानी बिल्डिंग के गेट पर ऑनलाइन कार्यालय बनाया जा रहा है, यहां दो कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी गयी है। यहां आवंटी अपनी शिकायतें दर्ज कराने के साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबंधित अफसर से बात भी कर सकेंगे। इसके अलावा विशेष परिस्थितियों में आवंटी को कोविड-19 के मानकों को पालन कराने के बाद एलडीए में प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए एलडीए के गेट पर सैनिटाइजर व अन्‍य व्‍यवस्‍थाओं का व्‍यापक प्रबंध कर दिया गया है।

एलडीए में कोरोना
ओपी राय। (फाइल फोटो)

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, PM मोदी और स्वास्थ्य मंत्रालय को कहा धन्यवाद

विभिन्‍न योजनाओं में एलडीए ने कराया सैनिटाइजेशन

नोडल अफसर के अनुसार आज से एलडीए की विभिन्‍न योजनाओं में रह रहे आवंटियों की सुरक्षा को देखते हुए एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर वहां सैनिटाइजेशन का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। पहले दिन गोमतीनगर विस्‍तार के सरस्‍वती अपार्टमेंट, सुलभ आवास व जानकीपुरम के सरगम अपार्टमेंट समेत अन्‍य जगाहों पर सैनिटाइजेशन कराया गया है।

यह भी पढ़ें- वैक्‍सीन की दोनों डोज के बाद भी UP के DG हेल्‍थ व मेदांता लखनऊ के निदेशक समेत कई हुए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमण ने फिर ली 31 की जान

लखनऊ में मिलें 1133 संक्रमित, पांच की मौत

बताते चलें कि यूपी में सबसे अधिक खराब हालात लखनऊ के हैं। यहां लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। यूपी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार आज लखनऊ में कोरोना के 1133 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जबकि पांच लोगों की कोरोना ने जान ली है। इस आंकड़े के साथ ही लखनऊ में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्‍या जहां 1241 तक पहुंच  गयी। वहीं सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़कर 7143 हो गया।

यह भी पढ़ें- शासनादेश के खिलाफ कुर्सी पर जमे इंजीनियरों की लिस्‍ट बनाने में LDA को लगे डेढ़ महीने, फिर भी छूटे कई नाम, 39 अभियंताओं के ट्रांसफर पर उठें ये सवाल

इन इलाकों में सामने आएं सबसे अधिक केस

वहीं सीएमओ लखनऊ के अनुसार आज सबसे अधिक 78 संक्रमित गोमतीनगर में मिलें हैं। इसके अलावा इंदिरा नगर में 71, चौक में 55, तालकटोरा में 51, आशियाना में 43, हजरतगंज में 42, आलमबाग में 41, विकास नगर में 36, जानकीपुरम में 31, हसनगंज में 25, चिनहट में 24 व ठाकुरगंज क्षेत्र में 22 कोरोना पॉजिटिव मिलें हैं।

यह भी पढ़ें- भारत में बेहद खौफनाक होता जा रहा कोरोना, एक दिन में सामने आए एक लाख से अधिक संक्रमित, 478 की मौत