वैक्‍सीन की दोनों डोज के बाद भी UP के DG हेल्‍थ व मेदांता लखनऊ के निदेशक समेत कई हुए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमण ने फिर ली 31 की जान

यूपी के महानिदेशक स्वास्थ्य
महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. डीएस नेगी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा। रविवार को प्रदेश के महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. डीएस नेगी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। डॉ. नेगी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज 16 जनवरी को और दूसरी डोज 15 फरवरी को ली थी। डीजी हेल्थ डॉ. नेगी के निजी सचिव के साथ स्टाफ ऑफिसर भी कोरोना पॉजिटिव हैं। यह सभी संक्रमित वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। कोरोना वैक्सीनेशन के बाद भी यह सभी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

इसके अलावा, मेदांता लखनऊ अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर भी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। वो एसजीपीजीआइ के पूर्व निदेशक रह चुके हैं। वह भी कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं। डॉ.कपूर अभी होम आइसालेशन में हैं। लखनऊ मे सरोजनीनगर की सीडीपीओ भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने भी वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है। सीडीपीओ कामिनी श्रीवास्तव की रिपोर्ट रविवार को आई है।

यह भी पढ़ें- शिक्षक के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर जिला प्रशासन ने CMS की महानगर ब्रांच को कराया सील

लोकबंधु अस्पताल के डॉक्टर संजीव खटवानी की रिपोर्ट आरटीपीसीआर से नेगेटिव आने के बाद एंटीजन व ट्रूनेट टेस्ट में पॉजिटिव आई है। जांच निगेटिव आने के बाद भी हालत में सुधार नहीं होने पर वह एसजीपीजीआइ में भर्ती हैं। यह भी कोरोना की दोनों वैक्सीन लगवाने के बाद पॉजिटिव हुए थे।

बताते चलें कि उत्‍तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। रविवार को जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में चार हजार एक सौ 64 नए संक्रमित मिलें हैं, जबकि 31 लोगों की मौत हो चुकी है।

यूपी में सबसे खराब हालात राजधानी लखनऊ के हैं, अकेले लखनऊ में आज एक हजार एक सौ 29 कोरोना के संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जबकि आठ लोगों की कोरोना ने जान ली है। इसके साथ ही लखनऊ में कुल सक्रिय मरीजों की संख्‍या बढ़कर 6283, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1236 तक पहुंच गया है।

वहीं संक्रमण के मामले में वाराणसी आज एक बार फिर दूसरे नंबर पर है, यहां 453 नए संक्रमित मिलें हैं, जबकि दो लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा प्रयागराज में 397 व कानपुर नगर में 235 संक्रमित मिलें हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव और सार्वजनिक कार्यक्रमों में जुटी भीड़ के बीच कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। यूपी में सिर्फ एक हफ्ते में ही रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या तीन गुनी हो गई है। शनिवार को प्रदेश में 3290 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।

यह भी पढ़ें- पूर्व राज्यपाल जस्टिस अंशुमान का लखनऊ PGI में निधन, कोरोना से जीतने के बाद हारे जिंदगी की जंग