नोएडा में कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन कर, CM योगी ने दिए अफसरों को निर्देश

नोएडा में कोविड अस्पताल
अस्‍पताल के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते मुख्यमंत्री।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/नोएडा। कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नोएडा के सेक्टर-39 में बनें 250 बेड वाले कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। शनिवार को शुरू किया गया यह अस्‍पताल गौतमबुद्ध नगर जिले का सबसे बड़ा कोविड-19 अस्पताल है।

इस अस्पताल का विकास टाटा फाउंडेशन की मदद से किया गया है। जानकारी के अनुसार फिलहाल अस्पताल में 250 बिस्तरों की अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। आगे चलकर इसे विस्तारित कर इसकी क्षमता 420 बेड तक बढ़ाई जाएगी।

अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से बात कर यहां की सुविधाओं और व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी ली। साथ ही इस नवनिर्मित अस्पताल के सभी वार्डों में घूम-घूमकर बारीकी से एक-एक चीज का जायजा लिया। सीएम ने इसके बाद पुलिस, प्रशासन व स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर आवश्‍यक निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में मिलें 707 नए मरीज, 13 की मौत, UP में अब तक 113,378 हुए संक्रमित

इस दौरान जिलाधिकारी नोएडा सुहास एल.वाई., पुलिस कमिश्‍नर नोएडा, स्थानीय सांसद महेश शर्मा और जिले के विधायक व अन्‍य अधिकारी भी मौजूद रहें।

वहीं नोएडा के जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार चौहान ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने 344 करोड़ रुपये की लागत से नए जिला अस्पताल का निर्माण करवाया है। इसमें अभी 250 बेड की सेवाएं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पित कर दी हैं। अस्पताल में तीन आईसीयू हैं। जिनमें 17 बेड उपलब्ध हैं। अभी पूरे अस्पताल में 250 बिस्तर पर उपचार की सुविधाएं मिलेंगी। जल्दी ही इसका विस्तार किया जाएगा। अस्पताल में दस वेंटिलेटर हैं। दो मोबाइल वेंटिलेटर भी उपलब्ध हैं। प्रदेश में सबसे अत्याधुनिक जिला अस्पताल बनाया गया है। इस अस्पताल के विकास में टाटा फाउंडेशन ने सहयोग किया है। इसके अलावा द्वितीय तल पर डायलिसिस यूनिट व सिटी स्कैन की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें- लगातार दूसरे दिन मिलें कोरोना के 61 हजार से ज्‍यादा संक्रमित, 933 की मौत, जानें महाराष्‍ट्र-यूपी समेंत अन्‍य राज्‍यों का हाल

दरअसल, शुक्रवार की शाम सीएम योगी ग्रेटर नोएडा पहुंच थे। यहां रात में विश्राम करने के बाद शनिवार की सुबह उन्होंने उद्घाटन किया। वहीं मुख्यमंत्री योगी के नोएडा आगमन के मद्देनजर पुलिस की ओर से पूरे जिले सुरक्षा कड़ी कर दी गई। यहां शुक्रवार से दो दिनों के लिए गौतमबुद्ध नगर में किसी भी प्रकार के ड्रोन कैमरों के संचालन पर रोक लगा दी गई। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर में पहले से ही धारा 144 लागू है। साथ ही दिल्ली से लगे गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं।