कोझिकोड विमान दुर्घटना: हालात का जायजा लेने केरल पहुंचे केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, किया मुआवजे का एलान

कोझिकोड विमान दुर्घटना
घटनास्थल का निरीक्षण करते केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी।

आरयू वेब टीम। केरल के कोझिकोड में करीपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार की शाम एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हालात का जायजा लेने के लिए शनिवार को  केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी कोझिकोड पहुंचे। उन्होंने हालात और राहत उपायों का जायजा लिया। पुरी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक उड्डयन अधिकारियों और पेशेवरों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। साथ ही दुर्घटना में जान गंवाने व घायलों को सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से संवेदना प्रकट की है। साथ ही कहा कि ‘अंतरिम राहत के रूप में हम प्रत्येक मृतक के परिजनों को दस लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को दो लाख रुपये और मामूली चोटों वालों को 50,000 रुपये का भुगतान करेंगे।’

वहीं उड्डयन मंत्री ने ट्वीट किया कि “दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (डीएफडीआर) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर) बरामद कर लिया गया है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो जांच कर रहा है।” डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि ये उपकरण (डीएफडीआर और सीवीआर) विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो के पास हैं और इन्हें आगे की जांच के लिए दिल्ली भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- केरल में रनवे पर फिसला विमान, दो हिस्‍सों में बंटा, पायलट समेत 17 की मौत, 123 घायल

इससे पहले हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि ‘हादसे में दो पायलट समेत 18 लोगों की मौत हुई है, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। 127 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। शुक्र है कि विमान में आग नहीं लगी।’ जानकारी के अनुसार यह हादसा बारिश की वजह से रनवे गीला होने के चलते हुआ। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मामले की विस्तृत जांच का आदेश दिया है।

वहीं दूसरी ओर आज केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कोझिकोड मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। जहां घटना में घायल हुए यात्री भर्ती हैं। वहीं डीजीसीए के अधिकारियों के मुताबिक विमान से उसका डिजिटल फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (डीएफडीआर) बरामद कर लिया गया है। कॉकपिट के वॉयस रिकॉर्डर को निकाल लिया गया है। इन्हें आगे की जांच पड़ताल के लिए दिल्ली लाया जाएगा।

ताजा जानकारी के अनुसार बचाव अभियान पूरा हो गया है। घायलों को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज और अन्य नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। भर्ती कराए गए सभी लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उधर, अमेरिका ने केरल में हुए इस हादसे से प्रभावित हुए सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।

मालूम हो कि कोझिकोड में करीपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय फिसलने के बाद विमान करीब 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा। कोझिकोड का हवाई अड्डा भौगोलिक रूप से ‘टेबल टॉप’ है, मतलब हवाई पट्टी के इर्द-गिर्द खाई है। इसी कारण रनवे पर फिसलने के बाद विमान खाई में जा गिरा और दो टुकड़ों में बंट गया।

यह भी पढ़ें- #Video: पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा, रिहायशी इलाके में गिरा प्लेन, 98 लोगों की मौत