लखनऊ, कानपुर नगर व प्रयागराज में बढ़ाई जाए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग: CM योगी

कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग
अधिकारियों के साथ बैठक करते मुख्यमंत्री।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम-11 के साथ लोक भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक कर अनलॉक की समीक्षा की। साथ अफसरों से हर स्तर पर कोविड-19 के खिलाफ बेहतर से बेहतर काम करने को कहा। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों से अधिक से अधिक कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में वृद्धि करने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा कि खासकर लखनऊ, कानपुर नगर और प्रयागराज में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में वृद्धि की जाए।

मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने में इस कार्य की महत्वपूर्ण भूमिका है।  कोविड-19 के संक्रमण को लेकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की जरूरत है। इसी से लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एल-2 और एल-3 कोविड अस्पतालों में बेड्स की संख्या में लगातार वृद्धि की जाए। चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को कोविड-19 के इलाज के बेहतर और नए उपायों का प्रशिक्षण दिया जाए और कोविड अस्पतालों में मैन पावर बढ़ाने की प्रक्रिया में तेजी लाएं।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में 300 बेड वाले कोविड अस्‍पताल का लोकार्पण कर बोले CM योगी, कोरोना की चेन तोड़ने कि दिशा में करना होगा काम

सीएम ने ये भी कहा कि चिकित्साकर्मियों को मेडिकल संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए उन्हें पीपीई किट, ग्लव्स, मास्क और सैनिटाइजर की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 से संक्रमित मरीजों से संवाद स्थापित कर उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की जाए।

योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी के निर्माण के संबंध में सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए। उन्होंने पशुओं के टीकाकरण के लिए अभियान संचालित करने का भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर योगी ने कहा, प्रदेश का ये एयरपोर्ट बदल देगा देश के पर्यटन की तस्‍वीर