कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर योगी ने कहा, प्रदेश का ये एयरपोर्ट बदल देगा देश के पर्यटन की तस्‍वीर

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
एयरपोर्ट के निर्माणकार्यों का निरीक्षण करते सीएम साथ में केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी व नंद गोपाल नंदी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/कुशीनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कुशीनगर पहुंचे। जहां उन्‍होंने निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर की तैयारियों से संबंधित समीक्षा के लिए कसया हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का यह एयरपोर्ट देश के पर्यटन की तस्वीर बदल देगा। उन्होंने कहा कि कुशीनगर को भगवान महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली है।

योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश बौद्ध सर्किट के लिए सबसे उत्तम स्थान है। कुशीनगर को भगवान महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली है, जबकि यहां पर सारनाथ भी है, जहां पर उन्होंने दीक्षा प्राप्त की। इनके साथ ही प्रदेश में उनका जन्मस्थान कपिलवस्तु, श्रावस्ती, कौशाम्बी तथा संकिसा भी है।

यह भी पढ़ें- कुशीनगर हवाई अड्डे को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिलने पर स्‍वतंत्र देव व नंदी ने कहा, इससे खुलेगा पूर्वांचल के विकास का द्वारा

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के साथ ही यहां पर श्रीलंका, नेपाल, थाइलैंड, कम्बोडिया तथा अन्य देशों के पर्यटक आएंगे। उन्होंने कहा कि यह उत्तर प्रदेश का चौथा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। लखनऊ तथा वाराणसी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं जबकि जेवर में काम शुरू हो गया है।

उन्होंने प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश की एयर कनेक्टिविटी को बेहद सुगम करने के प्रयास में हैं। आज हम कुशीनगर में हैं। मैं आभारी हूं कि प्रधानमंत्री ने कुशीनगर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में मान्यता दी है और आज केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी यहां मौजूद हैं।

इस दौरान सीएम योगी के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी तथा उत्तर प्रदेश के उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी समेत एयरपोर्ट से संबंधित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- मोदी की कैबिनेट ने कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट किया घोषित, इन प्रस्तावों को भी हरी झंडी