कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए LDA ने शुरू की तैयारी, लखनऊ के विभिन्‍न इलाकों में बनाएगा विद्युत शवदाह गृह

विद्युत शवदाह गृह
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कोरोना वायरस की खासकर दूसरी लहर के दौरान कोविड-19 से बड़ी संख्‍या में लोगों की अप्रैल व मई में हुई मौतों के बाद दाह संस्‍कार को लेकर सामने आई तमाम दिक्‍कतों को देखते हुए एलडीए ने विभिन्‍न इलाकों में नए विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कराने के लिए अपने सातों जोन में जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू कर दी है। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान आज डीएम व एलडीए उपाध्‍यक्ष अभिषेक प्रकाश ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए है।

एलडीए मीडिया सेल की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार एलडीए वीसी ने अपने सभी अधिशासी अभियंताओं को आज निर्देश दिए हैं कि वह अपने जोन में विद्युत शवदाह केंद्र निर्माण के लिए जगह चिन्हित कर अवगत कराएं।

समझा जा रहा हैं कि पिछले महीने लोगों को दाह संस्कार कराने के लिए कई-कई घंटे लग गए थे। भविष्य में आवश्‍यकता पड़ने पर लोगों को इस तरह की दिक्कतें न हों, इसके लिए लविप्रा ने भी योजना तैयार की है।

यह भी पढ़ें- CM योगी का ऐलान, कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले दस साल से कम उम्र के बच्चों व उनके माता-पिता को लगेगा टीका

बताते चलें कि अभी लखनऊ में दो विद्युत शवदाह गृह हैं। बैकुंठ धाम व गुलाला घाट पर स्थित शवदाह गृह को नगर निगम द्वारा संचालित किया जाता है। अपने सभी सातों जोन में अगर एलडीए सफलतापूर्वक विद्युत शवदाह गृह केंद्रों का निर्माण कराने में कामयाब हो जाता है कि तो इनकी संख्‍या बढ़कर नौ हो जाएंगी। ऐसा होते ही दूर-दराज के इलाकों से अपनों का शव लेकर आने वाले खासकर गरीबों को काफी राहत हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- UP में कोरोना से मौतों का आंकड़ा अपने तरीके से पता करेगी कांग्रेस, सात सदस्यीय फैक्ट फाइडिंग टीम गठित

कानपुर व सीतापुर रोड समेत अन्‍य इलाकों से भैसाकुंड व गुलाला घाट तक शव को लाने में गरीबों को कभी-कभी पांच से दस हजार रुपए तक लाश ढोने वाले वाहन चालकों को चुकाने पड़ जाते हैं, ऐसे में कई बार उन्‍हें चंदा तक मांगना पड़ता है। वहींं विशेष परिस्थिति नहीं बनीं तो कोरोनाकाल की गंभीरता को देखते हुए एलडीए जल्‍द ही शवदाह गृहों का निर्माण कराकर इन्‍हें नगर निगम के हवाले कर देगा।

अपार्टंमेंट के निर्माण कार्यों को जल्‍द कराएं पूरा, बनाएं पार्क

वहीं आज एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश ने बैठक में अपार्टंमेंट के बचे निर्माण कार्यों को जल्‍द ही पूरा कराने के साथ ही जिन अपार्टमेंट में 40 से 50 प्रतिशत तक आवंटी रहने लगे हैं, उनमें एक पार्क का भी निर्माण कराने का इंजीनियरों को निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में भ्रष्‍टाचार ने ली 23 की जान, दर्जनों घायल, अंतिम संस्‍कार में शामिल होने पहुंचे लोगों पर गिरी छत

इसके अलावा अधूरे प्रधानमंत्री अवास व प्रेरणा स्‍थल स्थित रोड का निर्माण कार्य जल्‍द ही पूरा कराने के साथ ही कैटिल कॉलोनी व रैन बसेरा के निर्माण को जल्‍द ही शुरू करने का निर्देश देते हुए आज अभिषेक प्रकाश ने टेंडर प्रक्रिया को समयबद्ध व पारदर्शिता के साथ पूरा कराने का भी इंजीनियरों को निर्देश दिया है।

समीक्षा बैठक में उपाध्‍यक्ष के अलावा एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार, वित्‍त नियंत्रक राजीव कुमार सिंह, चीफ इंजीनियर इंदूशेखर सिंह, एसी अवधेश कुमार तिवारी व शैलेंद्र अग्रवाल समेत एलडीए के सभी सातों जोन के प्रभारी अधिशाशी अभियंता व अन्‍य मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी का विपक्ष पर निशाना, “कोरोना काल मेें जनता को समझाने की जगह भड़काया, हमने शुरू की तीसरी लहर की तैयारी”