UP में कोरोना से मौतों का आंकड़ा अपने तरीके से पता करेगी कांग्रेस, सात सदस्यीय फैक्ट फाइडिंग टीम गठित

फैक्ट फाइडिंग टीम

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों के आंकड़े को लेकर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने योगी सरकार पर आंकड़े छिपाने का आरोप लगाते हुए यूपी में कोरोना महामारी से हुई मौतों का अपने तरीकों से आंकड़ा जानने के लिए सात सदस्यीय टीम का गठन किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित संदीप पांडे और समेत अन्य नेताओं को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।

इस टीम का गठन कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के कहने पर हुआ है। फैक्ट फाइडिंग टीम के सदस्य यूपी के सभी जिलों की रिपोर्ट तैयार करेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू के द्वारा गठित की गई इस कमेटी में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, कांग्रेस पार्टी के नेताओं की एक फैक्ट फाइंडिंग टीम का गठन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सलमान खुर्शीद करेंगे।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का योगी सरकार से सवाल, यूपी में ऑक्सीजन के 300 प्लांट किस तारीख तक हो जाएंगे तैयार

टीम में सलमान खुर्शीद समेत सामाजिक मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित संदीप पांडे, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति लेनिन रघुवंशी व जोड़ो अभियान के राष्‍ट्रीय संयोजक संजय सिंह शामिल हैं।

गुरुवार को इस मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने योगी सरकार पर मौतों का झूठा आंकड़ा पेश करने का आरोप लगाया। कहा, हमारी जिम्मेदारी है कि प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था और लोगों के दवाई और सुविधाएं न मिलने से मरने वालों का सही आंकड़ा जनता के सामने लाया जाए। इसलिए इस कमेटी का गठन किया गया है योगी सरकार पहले दिन से ही हेडिंग, मैनेजमेंट और ब्रांडिंग करने में जुटी हैं।

यह भी पढ़ें- रेत की कब्रों से रामनामी हटाने का Video Tweet कर बोलीं प्रियंका, छवि चमकाने की चिंता में दुबली होती सरकार पाप करने पर उतारू