प्रियंका का बीजेपी सरकार पर निशाना, नहीं झुकने वाले नेताओं को ED-CBI से किया जा रहा प्रताड़ित

प्रियंका गांधी

आरयू ब्यूरो लखनऊ। नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आज सीबीआइ ने राबड़ी देवी के आवास पर छापेमारी की है। उनसे लगातार पूछताछ जारी है। इन सबके बीच कांग्रेस लालू परिवार के समर्थन में आ गई है। इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि नहीं झुकने वाले नेताओं को ईडी-सीबीआइ से प्रताड़ित किया जा रहा है।

प्रियंका गांधी ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि जो विपक्षी नेता भाजपा के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं, उन्हें ईडी-सीबीआइ के जरिये प्रताड़ित किया जा रहा है। आज राबड़ी देवी को परेशान किया जा रहा है। लालू यादव व उनके परिवार को वर्षों से प्रताड़ित किया जा रहा है, क्योंकि वे झुके नहीं। भाजपा विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है।

आज बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर सीबीआइ पहुंची थी। करीब चार घंटे तक राबड़ी देवी से सीबीआइ की टीम ने पूछताछ की। सीबीआइ आइआरसीटीसी लैंड फॉर जॉब स्कैम यानी जमीन के बदले रेलवे में नौकरी घोटाला की जांच के मामले में पूछताछ के लिए आई थी।

यह भी पढ़ें- प्रियंका का आरोप, प्रधानमंत्री मोदी व उनके मित्र के बीच की सांठगांठ पर उठ रही आवाजों पर लगा दी गई एजेंसियां

लालू यादव जब केंद्र में रेल मंत्री थे तब ही जुड़ा ये मामला है. लालू यादव और उनके परिवार पर आरोप है कि रेलवे में बिना विज्ञापन के ग्रुप डी में 12 लोगों को नौकरी दी गई और बदले में उनसे उनकी जमीन ली गई। ये मामला कथित लैंड फॉर-जॉब स्कैम यानी रेलवे में नौकरी के बदले रिश्वत में जमीन लेने का है। लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री थे। आरोप है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनसे जमीन ली थी।

यह भी पढ़ें- UP पहुंची भारत जोड़ो यात्रा में शामिल प्रियंका का कटाक्ष, अडानी-अंबानी के हाथों बिके बड़े-बड़े नेता, लेकिन मेरे भाई को कभी नहीं पाएंगे खरीद