यूपी में भ्रष्‍टाचार ने ली 23 की जान, दर्जनों घायल, अंतिम संस्‍कार में शामिल होने पहुंचे लोगों पर गिरी छत

यूपी में भ्रष्‍टाचार
हादसे के बाद बेहद दर्दनाक था मौके का मंजर।

आरयू वेब टीम। भ्रष्‍टाचार और मनमानी कितनी खतरनाक हो सकती हैं। इसकी बानगी रविवार को उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद में देखने को मिली। यहां के मुरादनगर क्षेत्र स्थित उखलारसी श्मशान घाट की छत गिरने से 23 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि दर्जनों घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

हादस आज उस समय हुआ जब दयानंद कॉलोनी निवासी एक वृद्ध के शव को अंतिम संस्‍कार के लिए लेकर लोग शमशान घाट पहुंचे थे। हल्‍की बारिश होने के चलते लोग शामशान घाट पर बने एक भवन के नीचे खड़े थे, तभी एकाएक भारी-भरकम छत गिरने से 40 से ज्‍यादा लोग उसके नीचे दब गए।

हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गयी। कुछ ही देर में पुलिस व प्रशासन के अलावा एनडीआरएफ की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घटनास्‍थल पर पहुंचे गाजियाबाद के जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय, एसपी कलानिधि नैथानी और कमिश्‍नर अनीता सी मेश्राम समेत अन्‍य अधिकारियों की देख-रेख में जेसीबी व क्रेन की सहायता से घंटों की मशक्‍कत के बाद करीब 40 लोगों को मलबे से निकालकर अस्‍पताल पहुंचाया गया। जहां 23 लोगों की शाम तक मौत हो चुकी थी। अन्‍य घायलों की भी हालत चिंताजनक बनी हुई थी।

यह भी पढ़ें- शर्मनाक: अवैध होटल में आग से मासूम समेत सात की जिंदा जलकर गयी थी जान, 20 महीने बाद भी LDA दोषियों पर मेहरबान

हादसे से जहां इलाके में मातम है, वहीं लोगों में रोष भी है। स्‍थानीय लोगों का कहना था कि नगर निगम द्वारा भवन को बनवाया गया था। इस दौरान सबके सामने ही ठेकेदार घटिया निर्माण सामग्री का इस्‍तेमाल कर रहा था, लोगों ने इसकी शिकायत अधिकारियों तक से की थी, लेकिन अधिकारियों ने कमीशनखोरी के चलते न ठेकेदार पर कार्रवाई की, बल्कि निर्माण कार्य पर आगे भी ध्‍यान नहीं दिया, जिसकी कीमत आज दो दर्जन लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है।

मृतक आश्रितों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता

दूसरी ओर हादसे पर अफसोस जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम ने अधिकारियों से घटना पर रिपोर्ट भी मंगी है।

मृतकों के परिवार जन को मेरी शोक संवेदनाएं: राष्ट्रपति 

इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर शोक व्यक्‍त किया है। राष्ट्रपति ने कहा, ‘मुरादनगर, गाजियाबाद स्थित श्मशान में छत गिरने की घटना अत्यंत दुखद है। मृतकों के परिवार जन को मेरी शोक संवेदनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि इस दुर्घटना में आहत लोग शीघ्र ही स्वस्थ हों। स्थानीय प्रशासन राहत और सहायता हेतु कार्यरत है।’

राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटी सरकार: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है। राज्य सरकार राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटी है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में घनी आबादी के बीच जैकेट फैक्‍ट्री में आग लगने से 13 कारीगरों की मौत, कई झुलसे