मुख्यमंत्री योगी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, PM मोदी और स्वास्थ्य मंत्रालय को कहा धन्यवाद

मुख्यमंत्री ने लगवाई वैक्सीन
वैक्सीेन लगवाते मुख्यमंत्री।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से बचाव के लिए सोमवार को वैक्सीन लगवाई। योगी ने लखनऊ के सिविल अस्पताल में वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। टीका लगवाने के बाद मुख्‍यमंत्री ने कहा कि स्वदेशी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। सभी को ये वैक्सीन लगवानी चाहिए।

साथ ही टीका लगवाने के बाद मुख्‍यमंत्री ने कहा कि देशवासियों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को धन्यवाद देता हूं। इसके अलावा देश के उन सभी वैज्ञानिकों का, जिन्होंने समय से दो-दो वैक्सीन लॉन्च की उनका अभिनंदन करता हूं। उन सभी हेल्थ वर्कर्स और कोरोना वॉरियर का भी अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में प्रभावी ढंग से मुकाबला किया और मानवता को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की।

यह भी पढ़ें- मायावती ने भी लगवाई कोरोना वैक्सीन, सरकार से की अपील, गरीबों के लिए करें मुफ्त टीके की व्‍यवस्‍था

योगी ने आगे कहा, यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। सभी को पूरे सम्मान के साथ वैक्सीन लगवानी चाहिए। वैक्सीनेशन का कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा है। सभी लोग बारी-बारी से वैक्सीन लेंगे तो यह सुरक्षा कवच प्रदान करेगी। मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वैक्सीन लेने के बाद भी सभी जरूरी सावधानियां बरतें।

मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा कि लापरवाही के चलते कोरोना का नया स्ट्रेन देखने को मिल रहा है। लोगों ने मास्क लगाना बंद कर दिया है, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा। मोदी जी ने बार-बार देशवासियों से इस बारे में अपील की है कि हर हाल में वैक्सीन का डोज लगने के बाद भी हम लोगों को सावधानी जरूर बरतनी होगी।

यह भी पढ़ें- नवनीत सहगल व दीपक कुमार ने लगवाई कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज, जनता से भी की अपील