नवनीत सहगल व दीपक कुमार ने लगवाई कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज, जनता से भी की अपील

कोरोना वैक्‍सीन
कोरोना वैक्सीन लगवाते नवनीत सहगल।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्‍सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में शनिवार को अपर मुख्‍य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने पत्‍नी के साथ व प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार ने भी कोविड-19 का पहला टीका लगवाया है।

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल व उनकी पत्‍नी वंदना सहगल ने आज राजधानी स्‍थित डॉ. श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की डोज ली। उन्‍होंने कोविड वैक्‍सीन की पहली डोज सिविल अस्पताल के कोविड सेंटर में लगवाई।

यह भी पढ़ें- शिवपाल यादव ने लगवाई कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज

कोरोना वैक्‍सीनेशन के बाद अपर मुख्‍य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने लोगों से कोविड वैक्सीन लगवाने और सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करने की अपील की। इस संबंध में उन्‍होंने कहा कि, वैक्‍सीनेशन बिल्‍कुल सुरक्षित है और 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्‍सीनेशन कराना चाहिए।

कोरोना वैक्सीएन
कोरोना वैक्सीन लगवाते प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार।

इसके अलावा प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है। दीपक कुमार भी आज सिविल अस्पताल पहुंचे जहां उन्‍होंने को कोरोना वैक्‍सीन लगवाई गई है। उन्‍होंने भी लोगों से कोविड टीकाकरण और कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की।

वहीं अपर मुख्‍य सचिव नवनीत सहगल ने ट्वीट किया, ‘आज टीकाकरण की मेरी पहली खुराक थी। मैं उन सभी से अपील करता हूं, जो टीकाकरण के लिए पात्र हैं ताकि वे स्वयं टीकाकरण करवा सकें। महामारी के प्रसार से बचने के लिए हमें सभी सावधानी बरतनी चाहिए।’

यह भी पढ़ें- सिविल अस्‍पताल में मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने प‍त्‍नी सहित ली कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज, जनता से भी की अपील