शिवपाल यादव ने लगवाई कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज

शिवपाल ने लगवाई वैक्‍सीन
कोरोना वैक्सीन लगवाते शिवपाल।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाने वाले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई। शिवपाल शुक्रवार को लखनऊ के लोहिया संस्‍थान पहुंचे जहां उन्‍होंने कोराना का स्‍वदेशी टीका लगवाया।

शिवपाल को आज कोवीशील्‍ड की पहली डोज लगाई गई। वहीं 28 दिन बाद शिवपाल टीके की दूसरी डोज लेंगे। इससे पहले शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि भारतीय वैज्ञानिकों ने काफी मेहनत करके टीके बनाए हैं। हम उनका स्‍वागत करते हैं। उनकी मेधा और उद्यमिता को नमन है। वहीं वैक्‍सीनेशन की जानकारी खुद शिवपाल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से दी।

यह भी पढ़ें- AIMIM अध्‍यक्ष ओवैसी ने लगवाई कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज, लोगों से भी की अपील

गौरतलब है शिवपाल के भतीजे और सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाते हुए दो जनवरी को हुई एक प्रेसवार्ता में कहा था कि भाजपा का ये कोरोना वैक्सीन है, इसलिए मैं इस पर कैसे भरोसा कर सकता हूं। इसके उनके कई समर्थक और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने भी कोरोना के टीके का विरोध किया था। अखिलेश के बाद इटावा के पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया ने भी कोरोना का टीका लगवाने का विरोध किया था, लेकिन अब अखिलेश यादव के रिश्तेदार आगे बढ़कर टीका लगवा रहे हैं। नौ मार्च को अखिलेश की बुआ और फूफा ने भी टीका लगवाया था। अब देखना है कि अखिलेश और उनके परिवार के बाकी लोग टीका लगवाते हैं या नहीं।

बता दें कि सरकार ने यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लेवल टू और थ्री के 45 अस्पताल बढ़ा दिए हैं। लेवल टू के 42  और लेवल थ्री के 03 अस्पताल बनाए गए हैं। अभी तक प्रदेश में कुल 83 अस्पतालों को सक्रिय रखा गया था। मरीजों की संख्या बढने के साथ ही अस्पतालों की संख्या को भी बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- डिप्‍टी CM दिनेश शर्मा ने सिविल अस्‍पताल में लगवाई कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज, बीजेपी विधायक मिलें संक्रमित