लखनऊ में बेकाबू हो रहा कोरोना, एक दिन में ली नौ संक्रमितों की जान, मिलें 940 नए मरीज, यूपी में कुल 16 लोगों की हुई मौत

लखनऊ में कोरोना

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अफसरों के तमाम दावों के बावजूद उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना का संक्रमण बेकाबू होता नजर आ रहा। शुक्रवार को कोरोना से नौ नए संक्रमितों की जान चली जाने की पुष्टि हुई है, जबकि मात्र 24 घंटों में कोरोना के राजधानी में 940 संक्रमित भी मिलें हैं।

इस नए सरकारी आंकड़े के बाद शुक्रवार शाम तक लखनऊ में कोरोना से एक हजार दो सौ 22 लोगों की जान जा चुकी थी, जबकि कुल संक्रमितों की संख्‍या भी बढ़कर 87 हजार सात सौ 53 तक पहुंच गयी थी। हालांकि इनमें से 81,944 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,587 सक्रिय संक्रमितों का उपचार व देख-भाल चल रहा।

लखनऊ के हालात यूपी के अन्‍य 74 जिलों के मुकाबले किस कदर खराब हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते 24 घंटे में कोरोना ने यूपी में कुल 16 संक्रमितों की जान ली है, इनमें से अकेले नौ मरीज लखनऊ के हैं। साथ ही आज यूपी में कुल 2967 लोग कोरोना संक्रमित मिलें हैं, लखनऊ के आंकड़े को हटा दें तो यूपी के 74 शहरों में कुल 2027 मरीज मिलें हैं।

इसके अलावा आज जहां 940 कोरोना के नए संक्रमित मिलने के बाद लखनऊ एक बार फिर कोरोना के खतरे के मामले में नंबर वन पर यूपी में हैं, वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर वाराणसी व तीसरे पर प्रयागराज है, यहां क्रमश: 253 व 213 नए संक्रमितों की आज पुष्टि की गयी है।

यह भी पढ़ें- यूपी में पांच अप्रैल को नहीं खुलेंगे कक्षा आठ तक के स्‍कूल, कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार ने आगे बढ़ाई डेट

वहीं वर्तमान में यूपी के जिलों में सक्रिय कोरोना के संक्रमितों की संख्‍या की बात की जाए तो इस मामले में भी लखनऊ अन्‍य जिलों से बेहद आगे है। शुक्रवार शाम तक सूबे की राजधानी में कोरोना के कुल 4,587 सक्रिय मरीज थे, जबकि इस मामले में भी यूपी में दूसरे नंबर पर चल रहे वाराणसी में 954 सक्रिय मरीज हैं।

आज मौत होने के आंकड़े के मामले में भी वाराणसी दूसरे नंबर पर है। यहां दो संक्रमितों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है। लखनऊ में नौ व वाराणसी में दो मरीजों के अलावा पांच अन्‍य शहरों में एक-एक संक्रमित की कोरोना के चलते बीते 24 घंटे में मौत हुई है। इस प्रकार कुल 16 लोगों की जान कोरोना ने एक दिन में ली है।

रोज सुबह-शाम डीएम व सीएमओ मीटिंग कर बनाएं रणनीति

वहीं सीएम योगी ने आज अफसरों को निर्देश देते हुए शुक्रवार को कहा है कि सभी जिलो के डीएम व सीएम प्रतिदिन नियमित तौर पर सुबह कोविड चिकित्सालय में तथा शाम को इन्टीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बैठक कर स्थिति की समीक्षा करेंगे, इस समीक्षा के आधार पर ही अधिकारी कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए आगे की रणनीति तय करेंगे।

दो शहरों में नहीं मिला एक भी संक्रमित, 23 में आंकड़ा दहाई के अंदर

एक ओर जहां आज राजधानी लखनऊ के आंकड़े ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं यूपी के ही फर्रुखाबाद व हाथरस में एक भी मरीज नहीं मिलने से वहां की जनता ने राहत की सांस ली है। इसके अलावा आज 23 अन्‍य जिले ऐसे भी रहें जिनमें मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्‍या का आंकड़ा दहाई के अंक को नहीं छू पाया।

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना ने इस साल बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में सामने आए 81 हजार से अधिक नए संक्रमित