UP में 10वीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद, नाइट कर्फ्यू का टाइम बढ़ा, शादियों में भी सीमित होंगे मेहमान

यूपी में स्‍कूल बंद
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकारी और निजी स्कूलों को 14 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही नाइट कर्फ्यू का वक्त भी बढ़ा दिया गया है। यूपी में कोरोना के मद्देनजर चलने वाले नाइट कर्फ्यू रात दस बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा। पहले यह रात 11 बजे से लागू होता था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम-9 के साथ बैठक में ये फैसला लिया कि छह जनवरी से नाइट कर्फ्यू रात दस से सुबह छह तक लागू किया जाए। 10वीं तक के स्कूल मकर संक्रांति तक बंद रहेंगे। एक हजार केसेज वाले जिलों में कड़ी पाबंदियां लागूं की जाएं। सीएम योगी ने निर्देश दिए कि जिन जनपदों में एक्टिव केस की न्यूनतम संख्या एक हजार से अधिक हो जाएं, वहां जिम, स्पा, सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किया जाए।

यह भी पढ़ें- सावधान! यूपी के शहरों में तेजी से फैल रहा कोरोना, एक दिन मिलें हजार संक्रमित, 26 तक पहुंच गयी ओमीक्रॉन के मरीजों की संख्‍या

वहीं यूपी के जिस जिले में कोरोना के एक हजार एक्टिव केस हो जाएंगे वहां शादी में सिर्फ सौ लोगों की शिरकत की परमिशन होगी, लेकिन खुली जगह शादी होने पर उस जगह की 50 फीसदी क्षमता के मुताबिक लोग शामिल हो सकेंगे, हालांकि उनकी संख्या किसी भी सूरत में 200 से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही मास्क-सैनिटाइजर की अनिवार्यता रहे।

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 992 मामले आये हैं, जबकि पूरे प्रदेश में 3173 एक्टिव केस हैं। लखनऊ में 24 घंटे में कोरोना के 150 नए मामले सामने आए हैं, जबकि यहां इस वक़्त 486 एक्टिव केस हैं।

यह भी पढ़ें- ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच, UP में भी कल रात से लगेगा नाइट कर्फ्यू, शादी में 200 लोग ही हो सकेंगे शामिल