भारत में कोरोना का तांडव जारी, 24 घंटे में 3,689 लोगों की मौत, 3.92 लाख से अधिक मिले संक्रमित

दूसरी लहर बेकाबू
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू है। एक ओर जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है, वहीं कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ें भी दहशत पैदा कर रहें हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें तो रिकॉर्ड 3689 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है, जबकि एक दिन में कोरोना के 3,92,488 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या एक करोड़, 95 लाख 57 हजार 457 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस समय 33 लाख 49 हजार 644 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब दो लाख 15 हजार 542 हो गई है। आइसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 18,04,954 कोरोना जांच की गई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 33,49,644 दर्ज की गई है, जबकि कोविड-19 की रिकवरी दर घटकर 81.77 प्रतिशत पर आ गई है।

यह भी पढ़ें- गुजरात के कोरोना अस्पताल में फिर लगी आग, 18 संक्रमितों की दर्दनाक मौत

वहीं पिछले 24 घंटे में 3684 की मौत हुई। महाराष्ट्र में 802, दिल्ली में 412, उत्तर प्रदेश में 304, छत्तीसगढ़ में 229, कर्नाटक में 271, गुजरात में 172, राजस्थान में 160, उत्तराखंड में 107 और झारखंड में 169, पंजाब में 138 और तमिलनाडु में 147 लोगों की मौत हुई।

देश में संक्रमण के कारण अब तक कुल 2,15,523 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 69,615, दिल्ली में 16,569, कर्नाटक में 15,794, तमिलनाडु में 14,193, उत्तर प्रदेश में 12,874, पश्चिम बंगाल में 11,447, पंजाब में 9160 और छत्तीसगढ़ में 8810 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें- कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, देश में पहली बार मिले चार लाख से अधिक संक्रमित, 3,523 की गई जान