अखिलेश का CM योगी पर तंज, वाहवाही वाला चश्मा उतार कर देखें तो चारों तरफ दिखाई देगा हाहाकार व परेशान हाल लोगों का दर्द

अखिलेश यादव
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को कोरोना संक्रमण से मुक्‍त होने पर बधाई दी है। साथ ही अखिलेश यादव ने शनिवार को सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने फिर अपना पुराना चश्मा पहन लिया है। उन्हें हर तरफ अमन चैन और सरकार की योजनाओं की धूमधाम दिखाई देने लगी है। वाहवाही वाला चश्मा उतार कर वे देखते तो उन्हें जमीनी हकीकत में चारों तरफ हाहाकार और परेशान हाल लोगों के चेहरों पर दर्द दिखाई देता।

अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हालात इतने दर्दनाक हों तब मुख्यमंत्री का गेहूं खरीद और गन्‍ना पेराई संबंधी बयान जख्म को कुरेद देते हैं। कोरोना की महामारी में कहां व्यापारिक गतिविधियां चल रही हैं। गेहूं खरीद कई जनपदों में बंद चल रही है क्रय केंद्र खुल नहीं रहें हैं जो खुले हैं खरीद के बजाय बोरियां कम होने, तौल मापक के खराब होने तथा भुगतान के लिए पैसा न होने के बहनें बना रहे हैं। मजबूरी मैं किसान एमएसपी के बजाय बिचौलियों को बहुत काम दामों में अपनी फसल बेच रहा है। धान की लूट हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का भाजपा सरकार पर हमला, दम तोड़ रही जिंदगियां और प्रदेश भर में स्वास्थ्य सिस्टम ध्वस्त

सपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री का नया एलान है कि जब तक खेतों मैं गन्ना रहेगा तबतक मिलें चलेंगी। ये एलान किसी हवाई कलाबाजी से कम नहीं। इस संकट काल में कितनी मिलें चल रहीं हैं, यह भाजपा सरकार को बताना चाहिए। किसान लंबे समय से अपने भुगतान के लिए परेशान है। उसका करीब 15 हजार करोड़ बकाया है। ब्याज छोड़िये मूलधन भी हाथ नहीं लगा है। चार वर्ष से गन्ने की कीमत भी नहीं बढ़ी है। किसान का गन्ना तो पहले ही बर्बाद हो चुका है। चीनी मीलों में किसानों को घटतौली से लेकर के भुगतान तक में दिक्कत उठानी पड़ी है। भाजापा सरकार से उन्हें कटाई राहत नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का आरोप, भाजपा सरकार को सिर्फ चुनावों की चिंता, मानव जीवन बचाने की नहीं